कोरोना के चलते श्री विश्वकर्मा महायज्ञ स्थगित, बैठक कर लिया गया निर्णय
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की बहुआरा पंचायत के बहुआरा गांव में सामाजिक कार्यकर्ता और श्री विश्वकर्मा महायज्ञ के आयोजक संजय शर्मा के घर पर एक विशेष बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता आयोजक संजय शर्मा ने की। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 अप्रैल,2021 से 2 मई से आयोजित होने वाले श्री विश्वकर्मा महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा को स्थगित कर दिया जाए। उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यज्ञ का आयोजन संपूर्ण मानवता के रक्षार्थ और कल्याणार्थ किया जाता है।लेकिन इस कोरोना काल में यज्ञ का आयोजन मानव कल्याण के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि यज्ञ की अगली तिथि बाद में घोषित की जायेगी।26/4 /2021 से 2/5 2021 तक रखा गया था इस महायज्ञ को स्थगित किया जा रहा है। अभी कोविड-19 को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बैठक में यज्ञ आयोजन समिति के अलावे मुख्य रूप में सामाजिक कार्यकर्ता किशोरी देवी, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सहमंत्री परमेश्वर कुशवाहा जी, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष शर्मा, पंचायत संयोजक आकाश जी, विश्व हिंदू परिषद के पंचायत अध्यक्ष गुड्डू जी, शंभू जी ध्रुपलाल गुप्ता जी और आमंत्रित सदस्य कमलेश जी, संजय जी, शैलेश भारती उपस्थित थे। इस अवसर पर रामायण शर्मा, राजेश शर्मा, गुड्डू साह,दारोगा शर्मा, नन्हे शर्मा सहित अन्य ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
#मोतीहारी: छड़ व्यापारी रोहित कुमार को गोली मार 2 लाख रू लूट की घटना का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन
#मोतीहारी : जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
#मोतीहारी: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नववर्ष के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक फहराया भगवा ध्वज।
सुशील चंद्रा होंगे देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, 13 अप्रैल को संभालेंगे पदभार.
हथियार के बल अपराधियों ने एक महिला शिक्षिका के गले से सोने का चैन लूटी