भगवानपुर हाट की खबरें ः विश्व यक्ष्मा दिवस पर स्वास्थ्य विभाग ने निकाला जागरूकता रैली
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
विश्व यक्ष्मा दिवस के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व
में गुरुवार को क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई । रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से चलकर प्रखंड कार्यालय , कृषि विज्ञान केन्द्र , रामपुर दलित वस्ती , थाना मोड़ , बैंक मोड़ आदि स्थानों का भ्रमण किया ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर हम संकल्पित होते है कि इस
बीमारी को सदा के लिए भगा देगें । उन्होंने बताया जिस ब्यक्ती को पन्द्रह दिन से अधिक समय
से खांसी है ।वह अपनी बलगम का जांच मुफ्त में निकट के सरकारी अस्पताल में जरूर कराए।
अगर किसी में यक्ष्मा का लक्षण मिलता है तो उसका इलाज एवं दवा भी मुफ्त दिया जाता है
तथा छ माह तक पोष्टिक आहार के लिए प्रति माह पांच सौ रुपए नगद देने का प्रावधान है ।
उन्होंने समाज के लोगो को धूम्रपान , धूंआ से बचने की सलाह दी । उन्होंने यह भी कहा कि
यह ठीक होने वाला रोग है । डॉ कुमार ने बताया कि ऐसे मरीजों से छुआछूत की भावना रखना गलत है । अब तक 77 मरीजों की पहचान कर दवा चलाई गई । जिसमे 47 लोग इस रोग से मुक्त हो गए है । जबकि 30 लोगो का उपचार चल रहा है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार यक्ष्मा उन्मूलन के लिए वर्ष 2025 का लक्ष्य तय किया है ।
जिसे हमें हर हालत में आम सहयोग से पूरा करना है । इस अवसर पर डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह , स्वास्थ्य प्रबन्धक अनूप कुमार ठाकुर , प्रधान सहायक विजय शंकर सिंह , गौरव कुमार , वरीय यक्ष्मा प्रवेक्षक विजय कुमार यादव , यूनिसेफ बी एम सी नवीन कुमार सिंह , जी एन एम मीनू कुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे ।
महुआ निर्मित शराब के साथ महिला गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव से बुधवार को पुलिस ने एक महिला शराब धंधेबाज को उसके
घर से छ लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया । जबकि गिरफ्तार महिला
का पति भागने में सफल रहा । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार
पर। ए एस आई बली राय ने महमदपुर निवासी सुदीश साह के घर पुलिस बल के साथ छापेमारी
की जहां सुदीश साह की पत्नी अमरावती देवी शराब के साथ पकड़ी गई । उन्होंने बताया गिरफ्तार महिला अमरावती देवी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है तथा उसके पति के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः खजुरी गांव में दो पड़ोसी के बीच मारपीट में प्राथमिकी दर्ज
जन अभियान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला का वाराणसी में जोरदार स्वागत किया गया
क्या समान नागरिक संहिता पर केंद्र कुछ कर सकती हैं?
क्यों खतरनाक है छह नंबर वाला बंगला?