श्रीरामकथा आयोजन समिति ने एसपी, प्रभारी डीएम, एसडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी किया मुलाकात
अधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक स्तर पर सहयोग करने का दिया आश्वासन
श्रीनारद मीडिया, सीवान :
सीवान जिला स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर 2 मई से 10 मई 2023 तक गांधी मैदान सीवान में पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से होने वाले श्रीराम कथा को लेकर श्रीराम कथा आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रभारी जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, सीवान सदर से मुलाकात कर विधि व्यवस्था बनाएं रखने के लिए आवेदन दिया साथ कथा श्रवण करने के लिए आमंत्रण पत्र भी दिया।
शुक्रवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष डा0 रामेश्वर कुमार, उपाध्यक्ष रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष राम प्रेमशंकर सिंह, सह संयोजक नंद कुमार द्विवेदी, सदस्य डा0 विजय कुमार पांडेय ने पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार सिन्हा, प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव , अनुमंडल पदाधिकारी राम बाबू बैठा तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से उनके कार्यालय में भेंट कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधि व्यवस्था आदि सहयोग प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। उक्त सभी अधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर से मिलने वाले सभी सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। समिति के सदस्यों ने अधिकारियों ने कथा श्रवण करने केे लिए आमंत्रण पत्र भी दिया।
आपको बताते चले कि जिला स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित श्रीराम कथा अंर्तराष्ट्रीय कथा वाचक व सीवान के लाल पूज्य राजन जी महाराज के श्रीमुख से होगा। इसके लिए फुल पुफ्र जर्मन हैंगर पंडाल लगाया जा रहा है।
जो धूप, आंधी, पानी में भी हर तरह से सुरक्षित रहता है। वहीं समिति के द्वारा काफी संख्या में स्वयं सेवक तैनात किये जाएंगे ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डा0 रामेश्वर कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरा जिले वासियों के सहयोग से हाे रहा है। शुक्रवार की रात्रि में गांधी मैदान में टेंट के सामान गिर जाएंगा और शनिवार से युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा और तीन दिन में गांधी मैदान सज
धजकर तैयार हो जाएंगा। डा0 कुमार ने जिले वासियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन, मन, और धन से सहयोग करने का अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में जो भी शमिल होंगे और सहयोग प्रदान करेंगे वे इतिहास बन जाएंगें।
यह भी पढ़े
आवारा कुत्तों के बढ़ते कहर पर स्थानीय निकाय उदासीन- सुप्रीम कोर्ट
कैसे हर कोई कर रहा डिजिटल पेमेंट?
Jiah Khan Suicide Case: जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली हुए बरी, 10 साल बाद आज आया फैसला