ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का पहला क्वॉलिफायर मुकाबला प्वॉइंट्स टेबल की टॉप पर रही टीम गुजरात टाइटन्स और दूसरे नंबर पर रही टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच खेला जाना है। यह मैच चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा, जो सीएसके का होम ग्राउंड भी है। गुजरात टाइटन्स के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस क्वॉलिफायर मैच से पहले ही माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है। सीएसके पर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने के इरादे से गिल ने कहा कि चेन्नई के विकेट को देखते हुए उनकी टीम का बॉलिंग अटैक बहुत दमदार है। गिल ने इस दौरान अपने खेल में आए लगातार सुधार के बारे में भी बात की। गिल का मानना है कि अपने खेल की अच्छी समझ के कारण उन्हें हाल में इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सफलता मिली।
शुभमन के शतक के कायल हुए युवराज, MI से कहा- गिफ्ट में देनी चाहिए कार
गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 52 गेंदों पर नॉटआउट 104 रन बनाकर विराट कोहली के शतक पर पानी फेर दिया था और आरसीबी को इस मैच में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही आरसीबी का आईपीएल 2023 में सफर भी खत्म हो गया। गिल ने मैच के बाद कहा, ‘मैं अपने खेल को समझता हूं। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह बेहद अहम होता है कि वह खुद को समझे।’ गुजरात टाइटन्स को अब पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करना है और गिल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम से उनके घरेलू मैदान चेपॉक में अच्छी तरह से निपटने के लिए उनके पास शानदार बॉलिंग अटैक है।
RCB हुई प्लेऑफ से बाहर तो झल्लाए फैंस, शुभमन गिल की बहन को कहे अपशब्द
गिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उस (चेन्नई) विकेट से निपटने के लिए हमारे पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। चेन्नई में सीएसके से खेलना रोमांचक होगा। उम्मीद है कि हम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाएंगे।’ अपने शतक के बारे में उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी शुरुआत करना और उसे बड़े स्कोर में बदलने से जुड़ा है। आपको अपनी रणनीति पर अमल करना होता है जो बेहद महत्वपूर्ण होता है।’