चैत नवरात्रि में सिद्धपीठ मां अंबिका दरबार हुआ भक्तों से गुलजार
सच्चे मन से मां अंबिका मंदिर में जो भी भक्त मनत मांगते हैं उनकी मुराद मां पूरी करती है : राजेश तिवारी
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
हिन्दू धर्मावलंबियों के नव वर्ष संवत २०८२ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की शुरूआत के साथ ही अंबिका भवानी मंदिर का दरबार घंटे की टंकार और जयकारे से गूंजमान हो रहा है। सूर्योदय से पहले ही भक्त मां के दर्शन हेतु मंदिर परिसर में एकत्र होने लगते हैं।प्रातः मां की आरती के बाद पट्ट आम भक्तो के लिए खोल दिया जाता है।नवरात्रि के दूसरे दिन प्रातः काल से ही भक्त पंक्तिबद्ध होकर मां के दर्शन और पूजन कर रहे है।
अंबिका भवानी के दरबार में चैत्र नवरात्रि में भी दूर दराज के भक्त आकर पाठ करे हैं।मलमलिया से आकर आमी में पाठ कर रमण पाण्डेय ने बताया की सिद्ध पीठ में पाठ करने का बहुत महत्व है।छपरा साढ़ा निवासी वरुण मिश्र ने बताया कि मां अंबिका के दरबार में पाठ कर अंतरात्मा को शान्ति मिलती है।
वैशाली लालगंज निवासी देवेंद्र पाण्डेय ने बताया कि जो भक्त आमी में नियम पूर्वक एक बार पाठ कर लेता है वह मां के महिमा का मतलब समझ जाता है यह मुख से बखान नही किया जा सकता।जलालपुर निवासी शुधांसु पाण्डेय ने कहा की शक्ति पीठ में पाठ करने से मनुष्य को जल्द ही अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
विश्वजीत त्रिपाठी,विंध्याचल पाण्डेय शिवशंकर ओझा,अजय तिवारी,राजेश तिवारी,गणेश बाबा उर्फ चुनचुन तिवारी,सरोज तिवारी,प्रेम तिवारी,बिमलेश तिवारी,प्रवीण तिवारी आदि ने चैत्र नवरात्रि के महत्व पर पाठ समाप्ति के बाद प्रकाश डाला।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में घायल महिला 24 दिनों बाद दम तोड़ा
पाकिस्तान के पूर्व इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार 2025 के लिए नामित किया गया
सीएम योगी की बरेली कॉलेज में कल जनसभा,932 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात
यूपी की बेटी निधि तिवारी बनीं पीएम नरेन्द्र मोदी की निजी सचिव, बनारस से है खास नाता
पकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने आंतकी हाफिज सईद को ईद मुबारक का तौफा दिया
भागलपुर में हथियार के साथ 2 अपराधी फरार:बड़ी घटना को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश