सिधवलिया की खबरें – सड़क दुर्घटना में सिधवलिया के एक शिक्षक की हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सड़क दुर्घटना में सिधवलिया के एक शिक्षक की मौत महम्मदपुर एनएच 27 पर हो गयी। मृतक का नाम सुशील कुमार सिंह था ।घटना उस समय घटित हुई जब शिक्षक स्कूल ड्यूटी कर चंपारण से अपने घर लौट रहे थे ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी गांव के परमहंस सिंह का पैतीस वर्षीय पुत्र सुशील कुमार सिंह जो पूर्वी चंपारण केसरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय बैरिया हिंदी में कार्यरत थे।शुक्रवार को वह विद्यालय शिक्षण कार्य कर घर वापस लौट रहे थे ।इसी दौरान महमदपुर मोड़ के समीप पीछे से आ रही एक असंतुलित ट्रक ने बाइक में गंभीर रूप से ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार सुशील कुमार सिंह घटनास्थल पर गिरकर लहूलुहान हो गए। आसपास के लोग व परिजन इकट्ठा होकर घायल शिक्षक को इलाज के लिए ले जाते तब तक शिक्षक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद महम्मदपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।महम्मदपुर थाना में तैनात दरोगा अरबिंद कुमार ने कहा कि घटना में शामिल ट्रक को भी पुलिस ने जप्त किया है ।वही ट्रक चालक फरार होने में कामयाब रहा।घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है ।मृतक की पत्नी पिंकी के साथ छोटे-छोटे दो बच्चियों का रो रो कर बुरा हाल है।
सुशील कुमार सिंह अपने परिवार के इकलौता कमाऊ सदस्य था
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सड़क दुर्घटना में मृत शिक्षक सुशील कुमार सिंह अपने परिवार के इकलौता कमाऊ सदस्य थे। जिसके सहारे पत्नी दो बच्चियां सहित चार सदस्यों का परिवार चलता था ।मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चियां है।जिनका उम्र पांच वर्ष के आसपास है। इस घटना के बाद से उन दोनो छोटी बच्चियों का भी रो रो कर बुरा हाल है ।वैसे परमहंस सिंह के चार पुत्र हैं। जिसमें तीसरे नंबर पर सुशील थे लेकिन चारों भाइयों का परिवार अलग अलग है ।जिस कारण घटना के बाद से महिला के साथ मासूम बच्चियों का भरण पोषण करना भी मुश्किल भरा कार्य है।
स्थानीय जिला पार्षद प्रिंस कुमार ने सरकार से मृत शिक्षक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि और सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने की मांग की।
तीन बोतल अंग्रेजी शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने बुचेया मठिया गांव से तीन बोतल अंग्रेजी शराब के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर का नाम गायत्री देवी है। जिसके पास से पुलिस ने तीन बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मामले में थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने महिला तस्कर से पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया।
यह भी पढ़े
हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था, अपनी किश्ती वहां डूबी पानी जहां कम था–बिहार MLC चुनाव.
स्वच्छता पखवाड़ा: अस्पताल परिसर की हुई सफाई, 15 अप्रैल तक चलेगा सफाई अभियान
1600 ई. पुराना है सीवान का प्रसिद्ध गढ़ देवी मंदिर का इतिहास.
बंधन बैंक के माइक्रो फाइनेंस यूनिट से 65351 रुपये की लूट