सिधवलिया की खबरेंः चीनी मिल कामगार यूनियन संघ सिधवलिया ने मांगो के समर्थन में दिया धरना
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज( बिहार)
चीनी मिल कामगार यूनियन संघ सिधवलिया के द्वारा सपनी मांगो के समर्थन में धरना दिया।जिसमें पन्द्रह बीस वर्षों से कार्यरत स्थायी कर्मियों को वेतन वेज बोर्ड के आधार पर बकाया वेतन,बोनस का भुगतान करने और अस्थाई मजदूरों को स्थायी करने सहित मजदूरों की समस्यायों का समाधान सम्बन्धित मांगो को लेकर धरना दिया।जिसमे कृष्णविहारी प्रसाद यादव, महासचिव,नूर हसन सचिव, दिनेश यादव अध्यक्ष, अजीत प्रसाद, उमेश राय, वलिंद्र राय, बच्चा राय, राजेश यादव, प्रभु शुक्ला सहित दर्जनों मजदूर व स्थानीय ग्रामीण शामिल थे ।
महम्मदपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज( बिहार)
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार मे कुल तीन मामले की सुनवाई की गई।सीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि जमीन से जुड़े सभी मामले की सुनवाई के बाद अगली तारीख मुकरर की गई।जिसमें दोनों पक्षो के उपस्थिति व जमीन से सम्बंधित कागजात लेकर आने का निर्देश दिया गया।मौके पर थानाध्यक्ष राजेश गुप्ता भी मौजूद थे।
बिन मौसम हुई बारिश के बाद सिधवलिया में यूरिया की किलकत बरकरार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज( बिहार)
बिन मौसम हुई बारिश के बाद सिधवलिया में यूरिया की किलकत बरकरार है।बारिश के बाद यूरिया खाद सिधवलिया में खोजने से नही मिल रही है।किसान यहा से मिलो दूर चलकर दूसरे प्रखंड व जिला में भी पहुच कर यूरिया की तलाश कर रहे है।किसान अपने खेतों में लगे गेहू व तेलहन फसल में यूरिया खाद के छिड़काव के लिए दर दर भटक रहे है।जहां कही भी यूरिया खाद की उपलब्धता होने की सूचना किसनो को मिल रही है किसान यूरिया खाद के लिए उमड़ जा रहे है लेकिन जैसे ही निर्धारित स्थल पर पहुच रहे है यूरिया खाद के गायब होने की सूचना मिलते ही किसान खाद के लिए माथा पिट रहे है।इस सम्बंध में बी ए ओ मिथलेश प्रसाद ने कहा कि यूरिया खाद की तो किलकत है लेकिन यूरिया का आवंटन मिलने के बाद ही यूरिया खाद की उपलब्धता किसानों के बीच होगी।
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सुगर मिल सिधवलिया ने शुरू किया सेनेटाइज
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज( बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सुगर मिल सिधवलिया ने शुरू किया सेनेटाइज।सुगर मिल के द्वारा पहले दिन मिल परिषर के साथ सिधवलिया बाजार में सेनेटाइज कर इसकी शुरुआत किया गया है।सुगर मिल के महा प्रबन्धक शशि केडिया ने कहा कि पिछले कोरोना लहर की तरह इस बार भी मिल व मिल कर्मी जनसेवा के कार्य युद्ध स्तर पर करेगे।इसके लिए सेनेटाइज का कार्य मिल से शुरू होकर आसपास के गांवों में भी होगा।सेनेटराइजका कार्य शनिवार से शुरू हो गया है।
यह भी पढ़े
अबूधाबी में इंडियन पीपल फोरम ने पोस्टिक भोजन किया वितरण
मदारपुर पंचायत में मकर सक्रांति के अवसर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
Raghunathpur: जिला परिवहन पदाधिकारी ने एंबुलेंस खरीदने के इच्छुक लाभुकों के साथ की बैठक
मशरक की खबरें ः थाना में आयोजित जनता दरबार एक भी नही पहुंचे नये फरियादी
गरीब और निसहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही हमारा धर्म: डॉ दिनेन्द्र