सिधवलिया की खबरें : अलग अलग मामले में दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने छापेमारी कर वर्षो पूर्व हुई ट्रक लूट के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त अभियुक्त चार वर्षों से फरार चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधवलिया थानाध्यक्ष रणजीत पासवान के नेतृव में वर्षों पूर्व एन एच 27 पर हुई ट्रक लूट के सिवान जिले के बड़हरिया थाने के शाही तकिया निवासी अमजद सिद्दीकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । वहीं एक अन्य मामले में गुप्त सूचना के आधार पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने छापेमारी कर बुचेयाँ कविराज टोला के मनोज महतो के घर से एक लीटर 400 मिली. अवैध शराब बरामद किया ।
मारपीट मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया,गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले केसिधवलिया थाने के सुपौली गांव जमीनी विवाद के मामले में हुई मारपीट के कारण 4 व्यक्तियों पर सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज है । बताते चलें कि सुपौली गाँव के एक जमीनी विवाद में ओसिहर यादव को उन्ही के पट्टीदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। ओसिहर यादव के बयान पर राजेन्द्र चौधरी ( चौकीदार), लालबाबू चौधरी, दिलीप चौधरी और अंकित कुमार पर प्राथमिक दर्ज है ।
यह भी पढ़े
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंद की बिटिया की शादी में की फर्नीचर की मदद
बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार,विभाग में जल्द निकलेंगी 30,000 से अधिक भर्ती.
सोनौली में राजद प्रखंड युवा अध्यक्ष ने लालू यादव की 74 वी जन्मदिन पर काटा केक
क्या अगले लोकसभा चुनाव में एकबार फिर एकजुट विपक्ष करेगा भाजपा का सामना?
बंद कमरे में ममता बनर्जी के साथ मीटिंग के बाद तृणमूल में शामिल हुए मुकुल रॉय.