सिधवलिया की खबरें :   आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में दिया धरना-प्रदर्शन

सिधवलिया की खबरें :   आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों के समर्थन में दिया धरना-प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व आशा संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिवप्रिया देवी कर रही थी। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रसव प्रोत्साहन भत्ता की राशि बढ़ाई जाए। पारितोषिक की जगह उन्हें प्रति महीने दस हजार रुपए मानदेय भुगतान किया जाए।

जन्मतिथि की विसंगति के कारण पारितोषिक राशि नहीं मिलने पर चर्चा करते हुए नियम में बदलाव लाने की मांग की गई। कोरोना काल के दौरान मिलने वाली भत्ता का तत्काल भुगतान करने की मांग की गई। आशा कार्यकर्ताओं ने पोशाक मौसम के अनुसार उपलब्ध कराने की मांग की।

आशा फैसिलिटेटर का पोशाक निर्धारित कर 20 दिन की जगह पूरे एक महीने का भ्रमण भत्ता भुगतान करने की मांग की गई। साथ ही पांच लाख रुपए का बीमा करने के लिए भी आवाज उठाई गई। आशा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन अस्पताल प्रभारी को सौंपा। धरना-प्रदर्शन में नीलू देवी, सुनीता देवी, शैल देवी, मुमताज बेगम, शीला देवी, दुर्गावती देवी, सुमंत देवी, चिंता देवी, नीलम देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी सहित कई आशा कार्यकर्ता शामिल थी।

 

दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपित गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने सीमावर्ती सिवान जिले के जामो थाने के बरवा डुमरी गांव में छापेमारी कर दहेज प्रताड़ना के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बुलेट यादव उर्फ धर्मेंद्र यादव को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है।

यह भी पढ़े

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में स्नेह-मिलन कार्यक्रम संपन्न

बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया

इंटरनेट से उत्पन्न भविष्य की चिंताओं की पड़ताल करती पुस्तक ” इंटरनेट की बदनाम दुनिया “

लोकमंथन 2022ः लोक परंपरा में शक्ति की अवधारणा पर वक्ताओं ने रखे विचार

बिहार में एक बार ख़ूनी खेल : बालू खनन विवाद में पांच की हत्या

बिहार में एक बार ख़ूनी खेल : बालू खनन विवाद में पांच की हत्या

Leave a Reply

error: Content is protected !!