सिधवलिया में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे है कुमुरमुते की तरह नर्सिंग होम
भोली भाली जनता को लूट रहे हैं संचालक
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय के सिधवलिया सहित अन्य चौक-बाजारों पर बिना लाइसेंस के ही कई नर्सिंग होम, जाँच घर अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे चल रहे हैं। महम्मदपुर चौक, हरदिया चौक, महम्मदपुर पुरानी बाजार, बरहीमा, बिशुनपुरा, देवकली कोठी सहित अन्य बाजारों पर सेवा सदन या फिर नर्सिंग होम के नाम से निजी अस्पताल धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं।
इसके अलावे खून/पेशाब जांच घर, अल्ट्रासाउंड तथा एक्स -रे बिना रजिस्ट्रेशन के धडल्ले से चलाए जा रहे हैं l इन अस्पतालों और जांच घरों सहित अन्य दुकानों में न तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए मानकों को पूरा किया जा रहा है। और न ही नियमों का पालन किया जा रहा है।
मरीजों का शोषण यहां अच्छी तरह होती है। निजी क्लीनिकों में प्रसव पीड़िता की मौत के बाद चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन कई बार तोड़फोड़ एवं हंगामा कर चुके हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से महज एक किलोमीटर तथा अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र महम्मदपुर से महज पांच सौ था दो किलोमीटर के दायरे में दर्जनों नर्सिंग होम तथा जांच घर , अल्ट्रासाउंड एवम् एक्स रे चलाए जा रहे हैं।
इसके अलावे अन्य चौक-बाजारों पर फर्जी डिग्री धारी चिकित्सक लंबी चौड़ी बोर्ड लगाकर मरीजों का आर्थिक दोहन कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी नर्सिंग होम संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने से धड़ल्ले से निजी अस्पताल खोले जा रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.मनवर आलम ने बताया कि शीघ्र ही बिना लाइसेंस के चल रहे निजी अस्पताल , जांच घर, अल्ट्रासाउंड और एक्स – रे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है l
वाहन चोरी की घटनाओं पर जताई नाराजगी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने नाराजगी जताई है। पूर्व विधायक ने कहा कि एक महीने के अंदर सिधवलिया में वाहन चोरी की दो घटनाएं हुई।
अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है। उन्होंने एसपी से फोन पर बात कर वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश करने की मांग की। विधायक ने कहा कि यदि एक हफ्ते के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सिधवलिया बाजार में धरना- प्रदर्शन करेंगे।
छापेमारी में चुलाई शराब के साथ चार लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने झंझवा गांव में छापेमारी कर 16 लीटर चुलाई शराब के साथ दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में शीला देवी, बबीता देवी, हरकेश नट तथा पिंटू नट शामिल हैं।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, दो मशीन सहित चुलाई शराब निर्माण से संबंधित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े
गोपालगंज में 13 साल की बच्ची के साथ तीन मनचलों ने किया गैंगरेप
ग्रील व्यसायी की अगवा होने की आशंका, पत्नी ने की शिकायत
मशरक में बाइक से 51 लीटर अंग्रेजी शराब ले जा रहे दो गिरफ्तार,एक फरार
बीएड इंटर्नशिप छात्रों को दी गयी विदाई