सिधवलिया की खबरें :  सुपौली की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी को अपने वरीय शिक्षक से प्रभार का विवाद करना पड़ा महंगा

सिधवलिया की खबरें :  सुपौली की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी को अपने वरीय शिक्षक से प्रभार का विवाद करना पड़ा महंगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुपौली की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी को अपने वरीय शिक्षक से प्रभार का विवाद करना पड़ा महंगा। इस मामले में जिला स्थापना गोपालगंज के पत्रांक 2732/ 25/07 /22 के अनुशंसा के आलोक में पुष्पा कुमारी शिक्षिका को अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना के ज्ञापांक 7/ नियो012 //7 2020/ 709 दिनांक 21/08 20 कंडिका 18 के आलोक में शिक्षिका को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन करने का निर्देश दिया गया है।

अपर सचिव के आदेश में निलंबन अवधि के दौरान शिक्षिका का मुख्यालय बीआरसी सिधवलिया किया गया है वही निलंबन अवधि के दौरान गुजारा भत्ता के स्वरूप मूल वेतन का 50% राशि निर्वहन भत्ता के रूप में दिया जाएगा। जांच अधिकारी कल्याण पदाधिकारी और उपस्थापन पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को बनाया गया है।जबकि बीईओ से तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट मंगा गया जिससे कि विभागीय करवाई की जा सके। अब देखना है कि निलंबित प्रधानाध्यापिका आरोप मुक्त होती है या या आरोपी साबित होता है।

 

 

तीसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्‍तों की भीड़

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

तीसरी सोमवारी को सिधवलिया के प्रसिद्ध नागेश्वर नाथ मंदिर डुमरिया पुरुषोत्तम नाथ मंदिर शेर से मंगोलपुर शिव मंदिर ,शिव मंदिर महम्मदपुर सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक के लिए देखी गई। सोमवारी के कारण इन मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक का कार्य शुरू हो गया था ।जो देर शाम तक चलता रहा ।

 

शिक्षक समागम कार्यक्रम का  हुआ समापन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

शिक्षा में गुणवत्ता ,सुधार और शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र सिधवलिया में चल रहे शिक्षक समागम कार्यक्रम का समापन सोमवार को किया गया। दो दिनों तक चले शिक्षक समागम में पहले दिन मध्य,माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यपको ने भाग लिया और दूसरे दिन प्राथमिक और नवसृजित 48 प्रधानाध्यपको ने भाग लिया। इस दौरान शिक्षकों को विद्यालय के शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के सुझाव लिया गया वही शिक्षक समागम के दौरान शैक्षणिक वातावरण के निर्माण, शत-प्रतिशत नामांकन ,विद्यालय में स्कूली बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए पाठ योजना का निर्माण कर वर्ग कक्ष का संचालन कर गुणवत्ता शिक्षा बच्चों को प्रदान करने से सम्बन्धी राय विचार का आदान प्रदान किया गया। मौके पर प्रशिक्षक बीआरपी महम्मद मुस्लिम ,जितेंद्र यादव ,विजय कुमार सुमन कुमार ,अमित कुमार सिंह बलिंदर पडित सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

यह भी पढ़े

देश में मंकीपॉक्स से पहली मौत दर्ज, UAE से केरल लौटे युवक की रिपोर्ट आयी थी पॉजिटिव.

सावन के तीसरे सोमवार को सिद्धेश्वर महादेव का जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़

राजनेता बचने के लिए क्यों बनाते हैं बीमारी का बहाना?

सावन की तीसरी सोमवारी पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक 

मशरक की खबरें :   सेवानिवृत्त शिक्षिका  मीरा कुमारी को दी गई विदाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!