Breaking

सिधवलिया की खबरें : मैजिक गाड़ी के कुचलने से  16 वर्षीय किशोर की मौत

 

सिधवलिया की खबरें : मैजिक गाड़ी के कुचलने से  16 वर्षीय किशोर की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के मंगलपुर गांव के समीप एनएच 101 पर सोमवार की शाम अनियंत्रित टाटा मैजिक ने साइकिल सवार किशोर को रौंद दिया। इस हादसे में भुटेली राम का 16 वर्षीय बेटा दिलीप कुमार राम गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी किशोर को इलाज के लिए बैकुंठपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। पटना जाने के दौरान रास्ते में ही दिलीप कुमार राम की मौत हो गई। वहां से परिजन घर वापस लौट आए। महम्मदपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद थाने में वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है दिलीप अपने तीन भाइयों में छोटा था हादसे के बाद भाई शरदाराम दीपू कुमार बहन कुसुम सीमा देवी रीमा देवी प्रतिमा देवी मां कांति देवी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था पिता भूटेली मेहनत मजदूरी कर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व परवरिश करते हैं। घटना से आहत मंगलपुर गांव के कई घरों में मंगलवार को चूल्हा नहीं जल सका। परिजनों ने बताया कि दिलीप अपनी बहन प्रतिमा देवी को साइकिल से उसके ससुराल मंगलपुर लेकर जा रहा था तभी हादसा हुई।

 

इलेक्ट्रिशियन की हत्या के मामले में दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के रामपुर में हुए इलेक्ट्रिशियन की हत्या के मामले में मृतक रोहित की माँ अंजू देवी के बयान पर सिधवलिया थाने में दो लोगो के खिलाफ हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l अंजू देवी द्वारा अपने पड़ोसी पुण्यदेव सिंह और उनके पुत्र विजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी पुण्यदेव सिंह को हिरासत में ले लिया है l बताते चलें कि सोमवार की सुबह ग्यारह बजे अपने बथान में में बैठे बशिष्ट ठाकुर के पुत्र रोहित कुमार को गोली मार दी गई थी l घटना के बाद इलाज कराने गोरखपुर जा रहे रोहित की मौत रास्ते में ही हो गई थी l

 

बीडीओ ने प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की किया समीक्षा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में नवपदस्थापित बी डी ओ रवींद्र कुमार द्वारा प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की l बैठक मे बी डी ओ द्वारा कृषि विभाग,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की प्रखंड स्तरीय योजनाओं की समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए l बैठक में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक अरमान,कृषि पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद,प्रधान लिपिक आकाश कुमार,कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे l

यह भी पढ़े

गुजरात में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत,कई अस्पताल में भर्ती.

जॉब के लिए चाहिए स्किल, जॉब की सुरक्षा और जॉब में उन्नति के लिए भी चाहिए स्किल

भारत एक पुलिस राष्ट्र है, मोदी एक राजा–राहुल गांधी.

रघुनाथपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की हुई मौत, तीन बच्चे घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!