सिधवलिया की खबरें ः चांदपरना गांव से शादी की नीयत से एक युवती का अपहरण
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना के चांदपरना गांव से शादी की नीयत से एक युवती को गायब कर दिए जाने की सूचना है।इस मामले में युवती के पिता के बयान पर सिधवलिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जिसमे बुचेया कलिटोला गांव के जोगिंन्द्र राय का पुत्र पप्पू कुमार को आरोपित किया गया है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कैम्प लगा 210 व्यक्तियों का कोरोना जांच किया गया
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्वास्थ्य केंद्र में कैम्प लगा 210 व्यक्तियों का कोरोना जांच किया गया।हेल्थ मैनेजर अमरेंदर कुमार ने बताया कि 200 कोरोना जांच आर टी पी सी आर से तथा 10 जांच एंटीजन किट से हुआ है।एंटीजन किट का सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है।
आर टी पी सी आर जांच के लिए पटना भेजा गया है।बताते चले कि पिछले तीन दिनों से सिधवलिया में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामला मिल रहा था।अब तक एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव केस हाल के दिनों में मिला है। जिसे होम आइसोलेशन में रखकर स्वास्थ्य विभाग मॉनिटरिंग कर रहा है।
चार दिनों से मिल रहे कोरोना पॉजिटिव केस को लेकर प्रशासनिक चौकसी बढ़ गयी
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया में पिछले चार दिनों से मिल रहे कोरोना पॉजिटिव केस को लेकर प्रशासनिक चौकसी बढ़ गयी है।प्रखंड प्रशासन के द्वारा शुक्रवार को मास्क जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान कही ǃ
बिना मास्क पहन चलने वाले लोगो को उठा बैठक कराया गया तो कही चलान भी काटा गया।सीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि हाट बाजारों में या सार्वजनिक स्थानों पर जाने के दौरान मास्क लगाना जरूरी है ǃ
बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर रहने या जाने वाले लोगो के विरुद्ध करवाई की जाएगी वही लम्बे दिनों बाद फिर से शुरू हुआ मास्क जांच अभियान से हाट बाजारों के साथ चौक चौराहे पर हड़कंप है।
यह भी पढ़े
भारत में फिर हो सकते हैं दूसरी लहर जैसे हालात–संयुक्त राष्ट्र.
तीन दिवसीय किशोर-किशोरी टीकाकरण महाअभियान: पहले दिन 05 हजार से अधिक युवाओं ने लगाया टीका
Raghunathpur: पेड़ से लटका मिला एक व्यक्ति का शव
मकर संक्रांति पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन, देश-विदेश में 75 लाख लोग हुए शामिल.
मांझा में जदयू कार्यसमिति की बैठक‚ पुराने कार्यकर्ताओ को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य