सिधवलिया की खबरें ः सुपौली पंचायत भवन के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के सुपौली पंचायत भवन के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया ।घायल रुदल सिंह को इलाज के लिए चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर किया ।
घटना मंगलवार देर रात्रि की है। बताया जाता है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के करसघाट निवासी रूद्रल सिंह बरहीमा बाजार से पैदल एनएच होते हुए घर वापस आ रहे थे ।
इस दौरान अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया ।जिस कारण रूदल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।फिलहाल प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है।
38 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो बाइक जब्त
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के मधुबनी गांव के समीप वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने 38 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो बाइक जब्त किया।वंही कारोबारी भागने में सफल रहे।बताया जाता है कि सिधवलिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र के मधुबनी गांव के समीप एन एच 27 पर वाहन जांच कर रहे थे तब तक गोपलगंज कि तरफ से आ रही दो बाइक सवार पुलिस को देख बाइक छोड़ फरार हो गए।पुलिस द्वारा जब बाइक की जांच की गई तो डिक्की से 38 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस द्वारा शराब और बाइक को जब्त कर थाने लाया गया।
कनीय अभियंता ने बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के हिम्मतपुर गांव के एक व्यक्ति पर कनीय अभियंता द्वारा बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि बिजली कम्पनी सिधवलिया प्रशाखा के कनीय अभियंता ज्योतिष कुमार द्वारा हिम्मतपुर गांव के शिवगोविंद ठाकुर के खिलाफ बिजली चोरी कर जलाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़े
अमनौर के जोगनी परसा बाज़ार में बकायादार उपभोक्तओं का कनेक्शन कटा
युद्ध से कच्चे तेल की बढ़ती कीमत बिगाड़ रही वैश्विक अर्थव्यवस्था.
मशरक में आग लगने से फुसनुमा घर जला, लाखों की क्षति
मशरक में चलती ट्रक पर पत्थर से हमला करने पर खलासी घायल,सदर अस्पताल छपरा रेफर
लजीज व्यंजनों के शौकीनों के लिए रघुनाथपुर में खुल गया HOT CHILI फैमिली रेस्टोरेंट