सिधवलिया की खबरें : सावन माह प्रारंभ होते ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
श्रद्धा व आस्था का पवित्र श्रवण महीना के शुरू होते ही मंदिरों शिवालयों में पूजा अर्चना शुरू हो गयी है। पूरा क्षेत्र भक्तिमय होने लगा है।इस दौरान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर ब्रह्म स्थान के पास शुक्रवार से शुरू राम नाम संकीर्तन को लेकर कलश यात्रा गुरुवार को निकाली गई ।कलश यात्रा खोरमपुर ब्रह्मस्थान से डुमरिया गंडक नदी पर पहुंच कलश में जलबोझी की गई ।जल बोझी के उपरांत कलश यात्रा खोरमपुर पहुंची ।जहां पर राम नाम संकीर्तन की शुरुआत को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है।जिसमें यज्ञ के प्रधान यजमान पिंटू पांडेय ,यज्ञ आचार्य ,पंडित मनीष कौशिक रवि पांडेय ,सुमित पांडेय,राहुल पांडेय ,बरूण पांडेय ,मुन्ना पांडेय ,राजू पांडेय,बाली बाला ,अभिषेक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार.
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के जोगिराहा गाँव से भारी मात्रा में शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया l बताते चलें कि थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि जोगिराहा गाँव के राजू सिंह का पुत्र अमन सिंह शराब का कारोबार करता है l सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस बल के साथ जोगिराहा गाँव में अमन सिंह के घर पर छापेमारी की गई l छापेमारी के दौरान पुलिस ने अमन सिंह के घर से 20.85ली. विदेशी शराब तथा एक खाली बोतल बरामद किया l पुलिस ने कारोबारी अमन सिंह को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया l पुलिस द्वारा गिरफ्तार अमन सिंह के खिलाफ उत्पाद अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l
शराब पीकर घर मे हंगामा कर रहा एक शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के जोगियार गाँव से शराब पीकर घर मे ही हंगामा कर रहे एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया l गिरफ्तार शराबी कैलाश सिंह का पुत्र विकास कुमार है जो शराब के नशे में घर मे ही हंगामा कर रहा था l अवर निरीक्षक सतेंद्र कुमार राय द्वारा शराबी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l
अपनी मांगों के समर्थन में 16 जुलाई को वार्ड सदस्य प्रखंड कार्यालय पर देंगे धरना
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पंचायत वार्ड सस्य संघ बिहार प्रदेश के आवाह्न पर आगामी 16 जुलाई को प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य अपनी नौ दिवसीय मांगो के समर्थन में प्रखंड कार्यालय में एकदिवसीय धरना देंगे l वार्ड सदस्यों के बिहार प्रदेश अध्यक्ष गणेश कुमार चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वार्ड क्रिया वन प्रबंधन का खाता जल्द खुलवाने,सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को उनके अधिकार क्षेत्र का पूर्ण प्रभार दिए जाने सहित अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर आगामी 16 जुलाई को वार्ड सदस्य पूरे बिहार के प्रखंड कार्यालयो पर शांतिपूर्ण एकदिवसीय धरना देंगे l
यह भी पढ़े
विधायक अनंत सिंह एक और आर्म्स एक्ट मामले में दोषी करार
भाई की साली से प्यार करने पर युवक की निर्मम हत्या
मध्य विद्यालय धनौरा में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया
अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी : जिलाधिकारी
क्या नागालैंड के लोग आदमी खाते हैं? मंत्री का मजेदार जवाब.