सिधवलिया की खबरें : भाजपा ने बाइक रैली से तिरंगा यात्रा निकाला

सिधवलिया की खबरें : भाजपा ने बाइक रैली से तिरंगा यात्रा निकाला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  बैकुंठपुर विधानसभा के राजापट्टी व सिधवलिया से बैकुंठपुर पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में भाजपा ने बाइक रैली से तिरंगा यात्रा निकाला। मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी केरैली राजापटी से हो कर दिघवादुबोली तथा सिधवलिया से बरहिमा तक गई l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरा भारत आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। भारत के हर घर में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराया जा रहा है।

 

प्राथमिक क़ृषि साख सोसाईटी लिमिटेड की आम सभा का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

गोपालगंज सिधवलिया प्रखंड के बुचेया पंचायत के प्राथमिक क़ृषि साख सोसाईटी लिमिटेड की आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष मोहन पाण्डेय ने की l आम सभा मे क़ृषि से संबंधित बिंदुओं पड़ चर्चा की गई l पैक्स अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने क़ृषि हेतु उपलब्ध उपकरणो यथा, ट्रेक्टर, तावा, कलटिवेटर, रोटरी इत्यादि की चर्चा की तथा उसमे लगने वाले शुल्को की जानकारियां दीं l मौक़े पर चंद्रिका राय, रामायण सिंह, अशोक पाण्डेय, मोख्तार साह, नरेश राय, शिव जी राय, बिन्दा सिंह सहित दर्जनों सदस्य शामिल थे l

 

15 अगस्त को ध्वजारोहण के लिए समय सीमा निर्धारित

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड कार्यालय मे 15 अगस्त को ध्वजारोहण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई हैं l प्रखंड कार्यालय से ध्वजारोहण के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर 9 बजे ध्वजारोहण सर्वप्रथम प्रखंड प्रमुख द्वारा किया जाएगा l उसके बाद महम्मदपुर थाना परिसर मे 9’20 बजे थानाध्यक्ष द्वारा ध्वजरोहण किया जाएगा l उसके बाद सिधवलिया थाना परिसर मे 9″50 बजे थानाध्यक्ष सिधवलिया ध्वजरोहण करेंगे तदोपरांत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे 10″05 बजे प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा ध्वजरोहण किया जाएगा l बीच बीच मे अलग -अलग पंचायतों मे ध्वजारोहण बिभिन्न समयों मे किया जाएगा l सरकारी कार्यालयों मे ध्वजारोहण के समय पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवानझंडे को सलामी देंगे l प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार एवं अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि ध्वजरोहण निर्धारित समय पर किया जाएगा जिसमे पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान,अंचल एवं प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि के साथ अन्य लोग भी शामिल रहेंगे l

 

गंगवा गाँव मे जमीनी विवाद के मामले मे हुई  मारपीट

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के गंगवा गाँव मे जमीनी विवाद के मामले मे हुई  मारपीट के दौरान तीन महिला सहित पाँच व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा हैं l घायल व्यक्तियों मे मोनिशा देवी, निकी कुमारी, सपना कुमारी, गुकू साह, और अतुल कुमार बताए जाते हैं l

 

महिला जहरीला सांप के डंसने से अचेत हो गई

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
(गोपालगंज ) सिधवलिया थाने क्षेत्र के सकला गाँव मे खेत मे काम कर रही महिला  जहरीला सांप के डंसने से अचेत हो गई । जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा हैं l

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सकला गाँव निवासी अहमद मियां की पत्नी अपने खेत मे काम कर रही थी कि एक जहरीला सांप ने डंस लिया जिससे वह अचेत हो गई जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे चल रहा हैं l

 

तिरँगा यात्रा में शामिल एन डी आर एफ के जवान.

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सीवान जिले के सिधवलिया प्रखंड के करसघाट मे आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एन डी आर एफ के कमांडर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई l करसघाट पंचायत के उच्य विद्यालय झंझवा में कैम्प कर रहे एन डी आर एफ के कमांडर सब इंस्पेक्टर गोपाल कुमार के नेतृत्व में एन डी आर एफ की टीम और पंचायत की आम जनता ने भव्य तिरँगा यात्रा निकाला l एन डी आर एफ टीम झझवा, धोबी टोला, करसघाट सहित कई किलोमीटर दूर तक सैकड़ो ग्रामीणों के साथ तिरंगा झंडा लेकर पैदल मार्च किया l

यह भी पढ़े

Raghunathpur: भाजयुमो के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने 75 वे स्वतंत्रता दिवस की दी  शुभकामना

15 अगस्त को दिल्ली से पटना आएंगे लालू यादव

Raghunathpur: UMS दयाछपरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की दी  शुभकामनाएं

सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष की पत्नी का ब्रेन हेमरेज से हुआ निधन

Leave a Reply

error: Content is protected !!