सिधवलिया की खबरें : बिजली के करंट लगने से सातवीं कक्षा की छात्रा की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के मोजे सुपौली गांव में शनिवार की दोपहर बिजली का करंट लगने से 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मृत किशोरी खोम्हारी मांझी की बेटी बबुंती कुमारी थी। बबुंती सातवीं कक्षा की छात्रा थी। घटना के संबंध में बताया गया कि बबुंती कुमारी दोपहर में दवा लाने के लिए घर से बाहर निकली।
जैसे ही वह बिजली के पोल के समीप पहुंची। करंट की चपेट में आकर अचेत हो गई। इलाज के लिए परिजन उसे लेकर अस्पताल जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिधवलिया पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया।
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया जाएगा। उधर किशोरी की मौत के बाद मां सुनीता देवी, भाई जगदीप कुमार, मनमोहन
कुमार, पिता खोम्हारी मांझी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। स्थानीय लोग मृतका के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। लेकिन संत्वना देने वाले लोगों का कलेजा भी परिजनों की चीख-पुकार से दो टूक हो रहा था। घटना से आहत मौजे सुपौली गांव के कई घरों में शनिवार को चूल्हा नहीं जल सका।
हादसे में मृत 35 वर्षीय युवक का शव बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के सदौवां गांव के समीप फोरलेन एनएच 27 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मृत 35 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि रात में किसी वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई होगी। वैसे शक्ल देखने से युवक भिखारी जैसा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज दिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
पारिवारिक विवाद ने महिला को किया घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के मोजे सुपौली गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर कुछ लोगों ने कौशल्या देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। जख्मी महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया है।
सिधवलिया में गणिनाथ पूजनोत्सव में उमड़े श्रद्धालू
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के ऐतिहासिक पुरुषोत्तमनाथ मंदिर शेर के समीप बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव का आयोजन शनिवार को किया गया। घंटों चले भूमि पूजन एवं मंत्रोच्चारण में इलाके के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। वैदिक मंत्रोच्चारण से समारोह पूर्वक पूजा आयोजित की गई। बाबा गणिनाथ की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नतें मांगी। इस दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। बाबा गणिनाथ पूजनोत्सव कार्यक्रम में पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार, वीरेंद्र साह, सोनालाल, कैलाश प्रसाद, प्यारेलाल, गणेश प्रसाद, संजय कुमार पंकज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व स्थानीय लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़े
सोनाली राउत ने टू पीस बिकिनी में कराया जानलेवा फोटोशूट
40 साल पहले हुआ था देश में पहला एनकाउंटर,कैसे ?
नौकरानी से बलात्कार कर वीडियो बनाया, फिर वायरल की धमकी दे कई बार किया यौन शोषण
40 सेकेंड में एक व्यक्ति करता है आत्महत्या,क्यों ?