सिधवलिया की खबरें : बिजली की करंट लगने से दसवीं कक्षा की छात्रा की मौत
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज) l
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के डुमरिया गांव में गुरुवार की अहले सुबह बिजली का करंट लगने से 17 वर्षीया किशोरी की मौत हो गई। मृत किशोरी कमलेश सहनी की बेटी खुशबू कुमारी सहनी थी। खुशबू प्रखंड के गोविंद हाई स्कूल महम्मदपुर की दसवीं कक्षा की छात्रा थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह में खुशबू शौच करने के लिए घर से बाहर निकली। जैसे ही गांव के ट्रांसफार्मर के बगल से गुजरी। तभी करंट की चपेट में आ गई। जब तक स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश करते तब तक उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही महम्मदपुर थाने की पुलिस डुमरिया पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है।
घटना के बाद मृत खुशबू को देखने के लिए घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई l वहीं, खुशबू की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खुशबू अपने माता-पिता की सबसे बड़ी संतान थी। घटना से आहत माता गायत्री देवी, छोटे भाई सुमित कुमार, प्रकाश कुमार, बहन पुष्पा कुमारी, चंदा कुमारी सहित अन्य परिजन बिलख रहे थे।
स्थानीय लोग तथा पूर्व मुखिया विनय यादव मृतका के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। घटना से आहत डुमरिया गांव के कई घरों में गुरुवार की सुबह चूल्हा नहीं जल सका। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया जाएगा। विद्युत बोर्ड के कनीय अभियंता दानिश अली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सिधवलिया के बुचेयां से पिकअप वैन की चोरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया (गोपालगंज) l
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बुचेयां से चोरों ने संतोष गिरी की पिकअप वैन चोरी कर ली। थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
अवध बिहारी चौधरी ने किया विधानसभा के नए स्पीकर के लिए नामांकन
गोपालगंज की खबरें : नरईनीया और संवरेजी महावीरी अखाड़ा जुलूस होंगे सम्मानित
अपराधियों को पकड़ने में ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई,लूट का 15 लाख रुपया भी हुआ बरामद