सिधवलिया की खबरें : लापता हुए युवक का शव गंडक नदी से बरामद
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के टंडसपुर गांव के समीप कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंडक नदी में स्नान के दौरान डूबकर लापता 35 वर्षीय दिनेश कुमार राय का शव मंगलवार को मिला। जिस जगह युवक नदी में डूबा था उसी के आसपास शव उतरा कर तैर रहा था ।
ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला। शव मिलने की सूचना महम्मदपुर थाने की पुलिस को दी गई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा जा रहा है।
नौ दिनों से शव नहीं मिलने से मुआवजे की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही थी। उधर बेटे का शव देखकर पिता मोतीलाल राय, मां मराछी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। भाई मंतोष राय, बहन रिंकू, मंजू, पूजा शव से लिपटकर रो रहे थे। मृत युवक की पत्नी रंजू देवी अपनी सुहाग उजड़ने से पूरी तरह बेहाल थी। स्थानीय लोग मृत युवक के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।
पूर्वोत्तर रेलवे के वरीय खंड अभियंता कार्यालय के प्रांगण में विदाई समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के वरीय खंड अभियंता कार्यालय के प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नव पदस्थापित वरीय खंड अभियंता अर्जुन राव ने किया l विदाई समारोह के दौरान पूर्व वरीय खंड अभियंता प्रमोद कुमार भास्कर की अंग वस्त्र देकर भावभीनी विदाई की गई l विदाई समारोह के दौरान कनीय अभियंता राजीव कुमार रंजन, उपस्थिति सहायक वेलनाद कीरो एवं स्टेशन अधीक्षक प्रभा शंकर दीपक ने संयुक्त रूप से कहा कि श्री भास्कर के कार्यकाल काफी सराहना पूर्ण रहा,उनके जाने के बाद भी इनका यस और कीर्ति हमारे लिए प्रेरणा सूत्र रहेगा l मौके पर आई ओ डब्ल्यू अरविंद कुमार ,अभियंता बबलू कुमार, विनय पांडेय, मनोज कुमार, पवन कुमार ,संतोष पांडेय,अवधेश कुमार ,मुकेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे l
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनवर आलम ने किया l शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पंद्रह महिलाओं का बंध्याकरण किया गया एवं मुफ्त दवाइयां देकर इसके बचाव के कई उपाय बताए गए मौके पर डॉक्टर अशरफ अली, डॉ विजय कुमार राय, लाल मोहम्मद ,दरोगा राम सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे
यह भी पढ़े