सिधवलिया की खबरें : वृद्ध महिला की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना के सलेमपुर गांव की वृद्ध महिला सुनैना देवी की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत मामले में मृतक कि बहू रिंकू देवी के बयान पर सिधवलिया थाना मे अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।गौरतलब हो कि वृद्ध महिला अपने घर के पास ही बरहिमा सलेमपुर सड़क पार मंगलवार की शाम कर रही थी इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गई थी और इलाज के दौरान सदर अस्पताल गोपालगंज मे मौत हो गई थी।
शिक्षक नेता शंकर प्रसाद ने प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया एरियर राशि की भुगतान का किया मांग
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया । जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सचिव शंकर प्रसाद यादव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया एरियर राशि के भुगतान की मांग की है ।उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि प्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर का भुगतान मई 2019 से ही बकाया है । उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि अतिशीघ्र एलॉटमेंट मंगा कर एरियर का भुगतान किया जाय अन्यथा प्रशिक्षित शिक्षक धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे ।
निधि गैस एजेंसी द्वारा उज्जवला योजना के तहत कई परिवारों के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया प्रखंड के शेर में अवस्थित निधि गैस एजेंसी द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना पार्ट 2 के अंतर्गत कई परिवारों के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा,सिलेंडर,रेगुलेटर आदि का वितरण किया गया । पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया वीरेंद्र कुमार के द्वारा पचास परिवार के बीच इन समानों का वितरण किया गया । वंही मुफ्त कनेक्शन तथा चूल्हा और सिलेंडर पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे और एक स्वर में सबने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया । मौके पर निधि गैस एजेंसी के संचालक निधिकांत पाठक सहित दर्जनों महिला उपस्थित थीं।
यह भी पढ़े
शैलेश कुमार सिन्हा होंगे सीवान के नए एसपी
पंचायत चुनाव के बाद अब MLC की 24 सीटों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग जल्द कर सकता है घोषणा.
1971 की कहानी को लेकर सीवान के रिटायर्ड सूबेदार शिवजी पांडेय की ने यादें हुई ताजा.
भोजपुरी की आत्मा के मधुर संदेशवाहक!