सिधवलिया की खबरें ः शादी की नियत से किशोरी की अगवा
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की एक किशोरी को शादी की नियत से अगवा कर लिए जाने की सूचना है।
इस मामले में किशोरी के पिता के बयान पर सिधवलिया थाने में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
।जिसमें उसी गांव के गुड्डू कुमार गुप्ता ,अनिल कुमार रंजीत कुमार ,लालती देवी ,आनंद कुवर सहित पांच को आरोपित किया गया है।
बलरा गांव में रास्ते के विवाद में गया पांडेय घायल
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव में रास्ते के विवाद में उसी गांव के गया पांडेय को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया ।इस मामले में घायल के बयान पर सिधवलिया थाने में सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।दर्ज प्राथमिक में अशोक पांडेय,राजेश पांडेय, गोलू पांडेय, भोलू कुमार,गुड़िया कुमारी, नमिता देवी सहित सात व्यक्तियों को आरोपित किया गया है ।
वाहन चेकिंग के दौरान 294.18 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ कार चालक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने डुमरिया एनएच 27 पर वाहन चेकिंग के दौरान 294.18 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ कार चालक को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार कार चालक सुनील कुमार है।जो हरियाण का रहने वाला है।बताया जाता है कि महम्मदपुर पुलिस एनएच 27 के डुमरिया पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी।वाहन चेकिंग के दौरान हरियाणा से आ रही एक कार में छुपाकर रखी 294.18 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया।पुलिस ने कार और शराब को जब्त कर थाना लाई और कार चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
दुर्गा की प्रतिमा और पीतल के दो कलश मिलने से लोगों को भीड़ उमड़नी शुरू हो गई
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी मलाही टोला गांव में दुर्गा की प्रतिमा और पीतल के दो कलश मिलने के साथ लोगों को भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। बताया जाता है कि रामनवमी। व का पर्व के बीच शनिवार को इस गांव में जमीन के ऊपर दुर्गा की प्रतिमा और दो पीतल के कलश मिलने के बाद यहां पर लोगों की भी भीड़ उमड़नी शुरु हो गई है ।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुंच मिली प्रतिमा और कलश की जांच शुरू कर दी है ।थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि किसी विशेष धातु की प्रतिमा नही है। प्रतिमा के पास मिले दोनो कलश पीतल के हैं ।ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि चैत्र नवरात्रि के लेकर धर्म आस्था से जुड़े कुछ शरारती लोगों की करतूत भी हो सकती है।
दूसरी तरफ रामनवमी में मिले दुर्गा की प्रतिमा के साथ कलश को लेकर आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुट रही है।चैत नवरात्र में मिले दुर्गा के प्रतिमा को लेकर तरह तरह की चर्चाएं भी आसपास के गांवों में हो रही है।
यह भी पढ़े
राहुल सांकृत्यायन की 129 जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई
विद्यालयों में अखण्ड भारत के निर्माता चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई
भगवानपुर हाट की खबरें ः बाइक के धक्के से दो व्यक्ति घायल, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
जई छपरा गाव में काली मंदिर के पास चैत नवरात्र के अवसर पर भव्य जागरण का आयोजन
मशरक में मैट्रिक परीक्षा में उतीर्ण छात्र को मुखिया ने किया सम्मानित
लोहे की सरिया गर्दन में घुसने से मशरक के युवक की गुजरात में मौत, परिजनों में छाया मातम
गोरखनाथ मंदिर कांड: अरबी भाषा के कोड में बात करता था मुर्तजा, ISIS की युवती के संपर्क में था
अश्विनी ने सारण जिला का नाम किया रौशन