सिधवलिया की खबरें : खजुरिया गांव से एक देसी कट्टा और गोली के साथअपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव के समीप से एक देसी कट्टा और गोली के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी का नाम जगलाल प्रसाद है ।जो सिवान जिला बसंतपुर थाना बसाव गांव का रहने वाला है ।बताया जाता है कि जगलाल प्रसाद अपने साथियों के साथ अपराध की योजना खजुरिया पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के समीप बना रहा था। इसी दौरान गश्त पर निकली सिधवलिया पुलिस को देख अपराधी भागने लगे।रात में भागते देख अपराधी को पुलिस ने खदेड़ कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली। जिसके पास से पुलिस ने तलाशी में एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया।
शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने जोगीरहा गांव से शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू कुमार सिंह है। जिसके पास से पुलिस ने दो दिन पूर्व सौ बोतल बिदेशी शराब बरामद किया था। जिस मामले में शराब के साथ पुलिस ने एक तस्कर को भी तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजी थी वही दूसरे आरोपी को पुलिस ने दूसरे दिन गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया ।
चोरी से बिजली जला रहे लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के तीन गांवों में अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के मामले को लेकर बिजली विभाग के जेई आलोक कुमार के बयान पर सिधवलिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे सदौवा गांव के रमेश पांडे शंभू मांझी, दीनानाथ राय और हसनपुर के गिरजा यादव, दिनेश यादव सलेमपुर के रामचंद्र साह और भगवान साह को आरोपित किया गया है ।दर्ज प्राथमिकी में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने की बात कही गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बिशनपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में घायल सुभान मियां के बयान पर सिधवलिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमे रिजवान आलम ,शाहनवाज बेगम, लदन मियां ,सोनी खातून को आरोपित किया गया है। बताया जाता है सुभान मियां ने अपने ही पुत्र पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है ।
यह भी पढ़े
मशरक में 5 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
वाराणसी में ग्राम प्रधान द्वारा चकनाली न बनाकर चकरोड बनाया गया
रामनगर नगर पालिका के बदहाली और कमीशन खोरी की जांच हेतु नागरिक मंच लोकायुक्त का खटखटायेगा दरवाजा
दहेज लोभी हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर किया प्रदर्शन