सिधवलिया की खबरें ः लोभी व्यक्ति का इस संसार मे कोई समाधान नहीं है ः ममता पाठक
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
पाप से बड़ा लोभ होता है, पापी व्यक्ति का रामनाम लेने से पाप नष्ट हो सकता है, परन्तु लोभी व्यक्ति का इस संसार मे कोई समाधान नहीं है।लोभी सदैव लोभ में ही संलिप्त रहता है। उक्त बातें सिधवलिया। रेलवे स्टेशन के समीप आयोजित श्रीरामकथा महायज्ञ में प्रवचन करते हुए राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता सुश्री ममता पाठक ने कही। उन्होंने कहा कि पाप का पिता लोभ होता है। उन्होंने रामनाम की महिमा के गुणगान करते हुए कहा कि भगवान से बड़ा भगवान का नाम होता है।
क्योकि की भगवान का नाम लेते ही सारे दुख व कष्ट दूर हो जाते हैं।जैसे भगवान शिव ने जब समुन्द्र मंथन के समय हलाहल विष का पान किया,तब राम का नाम लेकर ही उन्होंने विष को कंठ में ही धारण कर लिया और नीलकंठ कहलाये। उन्होंने कहा कि राम का नाम विष को भी अमृत बना दिया।सीताहरण के बाद लंका पर चढ़ाई करते समय समुद्र में राम नाम लिखे पत्थर तैरने लगे और समुद्र में स्वेत बाँध रमेश्वर बाँधा गया।उन्होंने राम भक्त हनुमान की भी चर्चा करते हुए कहा कि संकटमोचन भी कष्ट निवारने के समय श्री राम का ही जयघोष कर अपने भक्तों के सारे कष्ट दूर कर देते हैं।।
कथा का शुभारंभ सिधवलिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कथा प्रवक्ता को अंगवस्त्र तथा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया । मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि कथा के माध्यम से बताई गई बातों को अपने जीवन मे उतारे तभी कथा सुनने का लाभ मिलेगा। कथा के समापन में भारत सुगर मिल्स के कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना द्वारा आरती कर प्रथम दिवस की कथा को विश्राम दिया गया। कथा में शशि कुमार,पप्पू यादव,रंजन ब्याहुत,मोख्तार साह,संतोष कुमार,राहुल सिंह,प्रमोद कुमार,राजन सिंह सहित हजारों श्रद्धालु व श्रोता उपस्थित थे ।
नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा जल संरक्षण कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना व बरौली प्रखंड के बलरा गाँव मे नेहरू युवा केन्द्र गोपालगंज के तत्वधान में भीम युवा क्लब बलरा द्वारा जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान स्वयंसेवक सुजीत कुमार ने दर्जनों युवकों के साथ हसनपुर, बलरा, सलेमपुर, जगीरहा खाप सहित दर्जनों गांवों में रैली निकालकर वर्षा तथा नलकूप द्वारा निकले पानी को संरक्षित करने हेतु जागरूक किया गया। स्वयंसेवक सूजीत कुमार ने जगह जगह नुकर सभा लगाकर सैकड़ों ग्रामीणों को जल संरक्षित करने के गुण एवं हानि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल ही जीवन है। इसलिए इसे वर्षा का जल हो नलकूप से निकले पानी को संरक्षित करना अति आवश्यक है। मौके पपू कुशवाहा, रामजीवन कुशवाहा, पंकज तिवारी सहित दर्जनों सदस्य शामिल थे ।
एससीएसटी मामले में एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुचेया गांव से एससी एसटी मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार आरोपी इसी गांव के तबरेज अंसारी है। जो एससीएसटी की एक युवती को जाती सूचक शब्द कह कर परेशान कर रहा था इस मामले में युवती के पिता के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
महम्मदपुर में हुआ 3981 लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर पुलिस द्वारा जब्त किए गए 3981 लिटर देसी विदेशी शराब को थाना परिसर के समीप ही विनष्टीकरण किया गया ।शराब विनष्टीकरण के दौरान उत्पाद अधीक्षक गोपालगंज, अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष राजेश गुप्ता मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने बताया की जप्त देसी विदेशी कुल 3981 चीटर शराब का गुरुवार को विनष्टीकरण किया गया।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः खजुरी गांव में दो पड़ोसी के बीच मारपीट में प्राथमिकी दर्ज
जन अभियान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला का वाराणसी में जोरदार स्वागत किया गया
क्या समान नागरिक संहिता पर केंद्र कुछ कर सकती हैं?
क्यों खतरनाक है छह नंबर वाला बंगला?