सिधवलिया पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

सिधवलिया पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पत्नी के बयान पर पति प्राथमिकी दर्ज

पशु चराने के विवाद में महिला को मारपीट कर घायल कर दिया

शादी की नीयत सेकिशोरी के अपहरण का मामला सामने आया

दो पक्षो के बीच उपजे तनाव के बाद पुलिस बल की तैनाती

श्रीनारद मीडिया सिधवलिया गोपालगंज बिहार

गोपालगंज जिले में सिधवलिया थाना क्षेत्र के लरौली गांव में शराब के नशे में घर मे उत्पात मचा रहे एक शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया l उल्लेखनीय है कि लरौली गांव के सुमित कुमार शराब के नशे में घर मे ही उत्पात मचा रखा था. परिजनों की सूचना पर पहुंची सिधवलिया पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया l

सिधवलिया थानाक्षेत्र के बरहिमा गांव में पति द्वारा अपने पत्नी के साथ बेवजह मारपीट करना उस समय महंगा पड़ा जब पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया l उल्लेखनीय है कि बरहिमा गांव के मनीर आलम द्वारा अपनी पत्नी नगमा खातून से बेवजह मारपीट किया जाता था तब नगमा खातून द्वारा अपने ही पति के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी सिधवलिया थाने में दर्ज कराई गई l पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नगमा के पति मनीर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाl

सिधवलिया स्थानीय थानाक्षेत्र के बरहिमा मठिया गाँव में खेत में पशु चराने के विवाद को लेकर एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया.मामले में पीड़ित महिला बरहिमा मठिया गांव की नैमुन खातून ने इसी गाँव के प्रभु शर्मा,जलेश्वर शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा,उर्मिला देवी तथा प्रभु शर्मा की पत्नी उर्मिला देवी के खिलाफ मारपीट कर घायल करने और मोबाइल तथा चेन छीन लेने की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि इनका पशु मेरे खेत में चर रहा था l ये बात जब मैं इनलोगों को बताने गई तो इनलोगों द्वारा मारपीट कर घायल कर मोबाइल और चेन छीन लिया गया l प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l

सिधवलिया थानाक्षेत्र के जलालपुर कला गाँव से तमंचे के बल पर शादी की नीयत से एक किशोरी के अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है l मामले में किशोरी के पिता स्वामीनाथ राय द्वारा सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है l दर्ज प्राथमिकी में स्वामीनाथ राय द्वारा पुलिस को बताया गया है कि जलालपुर कला गांव के पप्पू कुमार महतो,बृजमोहन महतो तथा अर्जुन कुमार हाथ मे तमंचा लहराते हुए आए और मेरे घर में घुसकर मेरी लड़की को शादी की नीयत से जबरन उठा ले गए.वंही लड़की के पास से 70000 का आभूषण भी उठा ले गए.पुलिस द्वारा मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है l

सिधवलिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में दो पक्षो के बीच उपजे तनाव के बाद पुलिस बल की तैनाती की गई है।बताया जाता है कि जलेश्वर प्रसाद के घर रविवार की रात्रि बरात आयी थी ।जिसमे दूसरे पक्ष के लोगो के द्वारा नर्तकी को फरमाइशी गीत पर पैसा दिया जाने जिसका विरुद्ध बारातियों ने किया तो उनके साथ मारपीट की गई ।इस मारपीट के बाद सोमवार गांव में पंचायती बुलाई गयी जिसमे दूसरा पक्ष उपस्थित हुआ और ईट पत्थर चला दिया। उसके बाद गांव की स्थिति विगड़ती तब तक पुलिस बल गांव में तैनात हो गयी।पुलिस इस मामले में कुछ व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया है।फिलहाल सिधवलिया थाना के अलावा बरौली,महममदपुर पुलिस गांव में तैनात है।थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रित है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!