सिधवलिया  की खबरें :  25 दिसम्बर से होगा इथेनॉल का उत्पादन, की गई पुजा अर्चना  

सिधवलिया  की खबरें :  25 दिसम्बर से होगा इथेनॉल का उत्पादन, की गई पुजा अर्चना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सिधवलिया इथेनॉल फैक्ट्री में शुभारंभ के लिए पूजा अर्चना करते अधिकारी
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ़  राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):


मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड द्वारा लगाई गई इथेनॉल फैक्ट्री में 25 दिसंबर से प्रतिदिन 75 हजार लीटर एथेनॉल का उत्पादन शुरू किया जाएगा।‌ फैक्ट्री संचालन से 17 दिन पहले बुधवार को शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

नवनिर्मित कारखाना में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच घंटों पूजा- पाठ चली। पूजा पर मुख्य यजमान मिल के महाप्रबंधक शशि केडिया बने। इथेनॉल कारखाना का उदघाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाना है। लेकिन 14 दिसम्बर से खरमास लगने के कारण बुधवार को शुभ मुहूर्त में पूजा संपन्न कराया गया।

महाप्रबंधक शशि केडिया ने बताया कि 25 दिसम्बर से कारखाना में इथेनॉल का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कारखाने के उदघाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है। उनके द्वारा समय निर्धारित करते ही कारखाने का उदघाटन कर दिया जाएगा।

फिलहाल इथेनॉल का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कारखाने में प्रतिदिन 75 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा। सैकड़ों लोगों को रोजगार मुहैया होगा।

विदित हो कि सिधवलिया में पूर्व से ही बिड़ला ग्रुप द्वारा चीनी के साथ बिजली का उत्पादन किया जाता है। अब इथेनॉल कारखाना लगने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। मौके पर इथेनॉल कारखाना के प्रबंधक अतुल चौधरी, एकाउंटेड दीपक राजगढ़िया,लेबर ऑफिसर एमएल सिंह, ईभीपी टेक्निकल ओपी सिंह, मनीष जैन, राजीवन पिल्लई, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय कुमार मिश्रा चीफ इंजीनियर जयप्रकाश प्रोडक्शन मैनेजर राकेश सिंह गुसाईं गंगा उपाधीक्षक राकेश सिंह एजीएम आशीष खन्ना सहित सहित कई लोग थे।

 

 

मुखिया संघ का हुआ बैठक, मुन्ना कुँवर बने मुखिया संघ के अध्यक्ष

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ़  राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

सिधवलिया. प्रखंड के करसघाट पंचायत भवन पर सभी नवनिर्वाचित मुखियाओं की बैठक लोहिजरा की मुखिया रमावती देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.बैठक में अमरपुरा की मुखिया बेबी देवी ने मुखिया संघ के संगठन के गठन का प्रस्ताव रखा,जिसपर शेर के मुखिया वीरेंद्र कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए करसघाट के मुखिया ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना कुँवर के नाम का प्रस्ताव रखा जिसपर सभी मुखियाओं ने सर्वसम्मति से ताली बजाकर प्रस्ताव को स्वीकार किया.

मुन्ना कुँवर मुखिया संघ के अध्यक्ष चुने गए वंही सर्वसम्मति से डूमरिया के मुखिया सुभाष यादव उपाध्यक्ष बुंचेया की मुखिया प्रियंका कुमारी महासचिव महम्मदपुर की मुखिया सुषमा कुमारी तथा अमरपुरा की मुखिया बेबी देवी सचिव चुना गया. शेर के मुखिया वीरेन्द्र कुमार को कोषाध्यक्ष कुशहर के मुखिया दशरथ राम को सँयुक्त सचिव चुना गया.

जलालपुर पंचायत के मुखिया गुड्डू कुमार को संगठन प्रवक्ता चुना गया.मौके पर बुधसी मुखिया किरण देवी,काशी टेंगराही के मुखिया सुमन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे l

यह भी पढ़े

नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का माघर में हुआ अभिनंदन समारोह

शराब के साथ दो धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक फरार

तेजस्‍वी यादव की शादी दिल्‍ली में होगी,क्‍लीयर हो गया नाम.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!