सिधवलिया  की खबरें : नट समुदाय के लोग शराब नहीं बेचने का लिया शपथ

सिधवलिया  की खबरें : नट समुदाय के लोग शराब नहीं बेचने का लिया शपथ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सिधवलिया,  गोपालगंज  (बिहार):

सिधवलिया(गोपालगंज) महम्मदपुर थानाक्षेत्र के करसघाट के नट समुदाय के लोग मंगलवार को सपरिवार स्थानीय मुखिया सह जद यू के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुँवर के आवास पर पहुंचे और शराब का कारोबार छोड़ने की शपथ लेने लगे । तब मुखिया मुन्ना कुँवर द्वारा इसकी सूचना महम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई। सूचना पा थानाध्यक्ष राजेश कुमार करसघाट पहुंचे । उसके बाद करसघाट के नट समुदाय के जेलर नट,त्रिवेणी नट,जीतन नट,सुदीश नट,गायत्री देवी,राबड़ी देवी आदि ने अपने बाल बच्चों के साथ थानाध्यक्ष राजेश कुमार और मुखिया मुन्ना कुँवर के समक्ष शराब नहीं बेचने की कसम खाई। वंही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि नट समुदाय के कुछ परिवार द्वारा शराब की बिक्री पूर्व में की जाती रही है और ये जेल भी जा चुके हैं, लेकिन आज शराब नही बेचने की शपथ ले लिए । ये लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। वंही इनके द्वारा आज शपथ लेने से समाज को नई दिशा मिलेगी। वंही मुखिया सह जद यू के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुँवर ने कहा कि आज करसघाट के नट समुदाय ने शराब नहीँ बेचने की कसम खा कर एक नई मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा की करसघाट के नट समुदाय ने मुख्यमंत्री के शराबबंदी के पक्ष में ये निर्णय लिया है। शराब के कारोबार से अलग हटकर ये समाज को एक दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे अन्य शराब कारोबारी भी प्रभावित होंगे और शराब के कारोबार से दूर हटेंगे।

 

प्रखंड मुखिया संघ की बैठक में विकास कार्य धीमा होने से जताया असंतोष

श्रीनारद मीडिया,  सिधवलिया,  गोपालगंज  (बिहार):

सिधवलिया(गोपालगंज)प्रखंड कार्यालय के सभागार में मुखिया संघ की बैठक प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना कुँवर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में अध्यक्ष मुन्ना कुँवर ने कहा कि सिधवलिया प्रखंड में मुखियाओं के शपथ के तीन माह बाद भी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी का डोंगल नहीं बनने और जिओ टैग नही खुलने के कारण प्रखंड के सभी पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़ा है। उन्होंने कहा कि इसके कारण सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर नही लाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैकुंठपुर के पंचायती राज पदाधिकारी सिधवलिया के अतिरिक्त प्रभार में है जिससे ये समस्या उत्पन्न हो रही है। वंही मुखियाओं द्वारा इस पर असंतोष जाहिर करते हुए जिलाधिकारी से मांग किया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी का डोंगल बनवाकर जीओटैंग किया जाय ताकि विकास की गति को तेज किया जाय। बैठक में डुमरिया मुखिया सुभाष यादव,बखरौर मुखिया रमेश सिंह,बुधसी मुखिया प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह, सहित सभी पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे।

 

मध्य विद्यालय कटेया में सेवानिवृत  शिक्षकों को दी गयी विदाई

श्रीनारद मीडिया,  सिधवलिया,  गोपालगंज  (बिहार):

(गोपालगंज) सिधवलिया प्रखंड के मध्य विद्यालय कटेया में पूर्व प्रधानाध्यापक मोकिसीहन साह और सहायक शिक्षक कन्हैया शरण ठाकुर का सेवानिवृत्ति के उपरांत विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों के साथ छात्रों व अभिभावकों ने दोनों शिक्षकों के दीर्घायु जीवन व स्वास्थ्य जीवन की मंगल कामना की ।विदाई समारोह में दोनों शिक्षकों को अंग वस्त्र के साथ गीता और रामायण ग्रंथ देखकर उन्हें सम्मानित भी किया गया ।विदाई समारोह के दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक महम्मद सरफुदिन ने सेवानिवृत्त दोनों शिक्षकों के सेवा काल के महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा किया वही सेवाकाल के दौरान शिक्षण कार्य में आई चुनौतियां पर भी प्रकाश डाला ।मौके पर शिक्षक प्रशांत ओझा के अलावा सभी शिक्षक शिक्षिका और अभिभावक भी मौजूद थे।

 

शराब पीकर शोर मचा रहे दो शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

श्रीनारद मीडिया,  सिधवलिया,  गोपालगंज  (बिहार):

(गोपालगंज)महम्मदपुर मोड़ पर शराब पीकर शोर मचा रहे दो शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराबियों में सिधवलिया थाना बरहिमा गांव के संजय ठाकुर और धनंजय पांडेय हैं ।दोनों शराब पीकर महम्मदपुर मोड़ पर शोर शराबा कर रहे थे ।स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर पुलिस ने उन्हें पकड़ कर थाने लाई और दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़े

महेंद्र मिश्र स्मारक समिति एवं जिला प्रशासन की बैठक संपन्न

कायाकल्प कार्यक्रम: पूर्णिया कोर्ट एवं माता चौक यूपीएचसी का दो सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लायंस क्लब सिवान एवं श्रीकृष्णमोहन उषा फाउंडेशन ने किया बोन मिनिरल डेंसिटी टेस्ट शिविर

Leave a Reply

error: Content is protected !!