सिधवलिया की खबरें : नरेगा के तहत जेसीबी से हो रहे कार्य का वीडियो बनाने गये वार्ड सदस्य को मुखिया के भाई ने पीटकर किया घायल
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड अंतर्गत खजुरिया पंचायत के वार्ड नम्बर 13 में मनरेगा के तहत मिट्टी भरने का काम मुखिया के भाई व उनके समर्थक के द्वारा कराई जा रही थी । जिसमे अनियमितता का आरोप लगाकर वीडियो बनाने पहुंचे वार्ड सदस्य को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.इस मामले में पीड़ित स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य लालबाबू प्रसाद यादव ने मुखिया संदीप कुमार के भाई धुरूप बैठा व उनके समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है । दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनके वार्ड में मनररेगा से चल रहे कार्य को जे सी बी से किया जा रहा था वंही ये कहने पर की मनररेगा का कार्य मजदूरों से कराइये ताकि यहां के लेबर कार्ड धारियो को फायदा के साथ रोजगार भी मिल सके, इसी बात पर नाराज होकर धुरूप बैठा गाली गलौज करते हुए लाठी से हमला कर दिए. जबकि उनके समर्थकों के द्वारा सोने का चेन, पैसे व मोबाईल छीन ली गयी है। इस मामले में पीड़ित द्वारा धुरूप बैठा सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दुसरी तरफ शांती देवी के बयान पर वार्ड सदस्य लालबाबू प्रसाद यादव सहित छः लोगो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शराब बेचने के फरार आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया। स्थानीय थाना पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के सिकटिया गांव से शराब बेचने के मामले में पूर्व से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान द्वारा थानाक्षेत्र के सिकटिया गांव में छापेमारी कर पूर्व से शराब बेचने के दो फरार आरोपी बसंत नट तथा जोगिंदर नट को गिरफ्तार किया गया। दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथग्रहण के साथ उपमुखिया , उपसरपंच का हुआ चुनाव
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में आज से पंचायतो के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथग्रहण तथा उपमुखिया और उपसरपंच का चुनाव कराया जाएगा.प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अभ्युदय ने बताया कि 25 दिसम्बर को पहले दिन शेर और बखरौर पंचायत के मुखिया,सरपंच,वार्ड सदस्य तथा पंचो का शपथ ग्रहण कराया जाएगा उसके साथ ही दोनो पंचायतो के उपमुखिया और उपसरपंच का चुनाव आज ही करा लिया जाएगा। वंही इसके लिए सभी प्रसाशनिक तैयारिया पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़े
निसार मेहंदी ग्राम प्रधान संगठन के जिला संयोजक मनोनीत
शिवसेना हिंदुत्व,सेवा ,सुरक्षा, विकास के नारे के साथ चुनावी समर में उतरेगी
लकड़ी दरगाह के निर्विरोध उपसरपंच बने लखन ,अली अख्तर निर्विरोध बने उपमुखिया
छपरा जेल अधीक्षक के विभिन्न ठिकानों पर निगरानी विभाग ने की छापेमारी, करोडों का हुआ खुलासा