सिधवलिया की खबरें : मानसून पूर्व हुई हल्की बारिश से सिधवलिया बाजार में जलजमाव और कीचड़ से पट गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया बलडीहा ,सिधवलिया झंझवा, सिधवलिया बरौली जाने वाली सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ होने के कारण छोटी बड़ी गाड़ियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है ।जलजमाव और कीचड़ के कारण गाड़ियों को कौन कहे पैदल भी राहगीर कन्नी काटकर चल रहे हैं ।जिससे कि कीचड़ और जलजमाव से बच कर सुरक्षित गंतब्य स्थल तक जा सके वही मौसम पूर्व हुई हल्की बारिश से सिधवलिया में हुई जलजमाव और कीचड़ को लेकर यहां के व्यवसाई चिंतित है कि हल्की बारिश में सिधवलिया बाजार की यह स्थिति है तो आने वाले बरसात के मौसम में जलजमाव की मात्रा बढ़ जाने पर यहां का व्यवसाय भी चौपट हो जाएगा। ऐसे में कीचड़ और जलजमाव से चिंतित व्यवसायियों ने प्रशासन से सिधवलिया बाजार की जल निकासी की व्यवस्था की गुहार लगाए है ।
मवेशी के साथ चरवाहे को भी खुरपी से काट कर घायल कर दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया कविराज टोला गांव में मवेशी से फसल चलाने को लेकर कुछ लोगों द्वारा मवेशी के साथ चरवाहे को भी खुरपी से काट कर घायल कर दिया गया ।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।जहां पर घायल राजन कुमार का इलाज चल रहा है ।बताया जाता है कि राजन कुमार अपने मवेशी को लेकर घर से सरेह में चराने गया था। इस दौरान मवेशी चरते चरते खेत में लगी फसल में चला गया। जिससे नाराज होकर खेत मालिक ने मवेशी साथ चरवाहे को खुरपी से काट कर घायल कर दिया। घटना शनिवार शाम की है।
मारपीट में पांच व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुपौली गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच व्यक्ति घायल हो गए ।घायलों में ज्योति कुमारी, गायत्री कुमारी ,पुष्पा कुमारी, सीता कुमारी और सुशीला देवी है ।जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़े
सत्संग से मानव के जीवन मे बहुत बड़ा परिवर्तन होता हैं :सुधीर शरण जी महाराज
पॉलिटेक्निक छात्र निर्भय कुमार उर्फ शशांक की सिपाया में हुई मौत की खबर से परिवार में मातम
बेवफा जोड़ियां, पहले हुआ सच्चा प्यार फिर मिला धोखा
सौंफ की मदद से समस्याओं को कहें अलविदा.
गोपालगंज में ज्वेलरी शॉप से 10 लाख की लूट.