सिधवलिया की खबरें : वाहन चेकिंग के दौरान कार में रखी 565 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने एन एच 27 के डुमरिया पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक कार में रखी 565 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार तस्करो में विश्वम्भरपुर थाना रामपुर मुकुंद गांव के संतोष कुमार और दूसरा इसी थाना के बिनोद मटहानिया के राजन मिश्रा है।पुलिस ने कार व शराब साथ तस्कर को उस समय पकड़ा जब तस्कर कार लेकर चंपारण से गोपालगंज में प्रवेश कर रहा था इसी दौरान डुमरिया पुल के पास महम्मदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब साथ तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाई और तस्करो से पूछताछ कर रही है।इस मामले में पुलिस कार और शराब को जब्त कर थाना में दोनों तस्करो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
सिधवलिया में कैम्प लगा 171 कोरोना संदिग्धों की जांच की गई
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में कैम्प लगा 171 कोरोना संदिग्धों की जांच की गई।हेल्थ मैनेजर अमरेंदर कुमार ने बताया कि कैम्प के दौरान 156 आर टी पी सी आर और 15 एंटीजन सहित कुल 171 कोरोना संदिग्धों की जांच गुरुवार को की गई।जिसमें एंटीजन जांच रिपोर्ट निगेटिव निकला है और आर टी पी सी आर जांच पटना भेजा गया है।
घर नहीं बनाने वाले पीएमवाईजी के लाभुकों पर पैसा वापस करने के लिए हुआ नीलामवाद
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र के वैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के 175 लाभुक जो आवास योजना की राशि का उठाव कर आवास नहीं बनाए है उनके खिलाफ नीलामवाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई।बीडीओ अभ्युदय ने बताया कि पूरे प्रखंड में अभी 236 लाभुकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राशि का उठाव कर घर नहीं बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि उनमें से 175 लाभुकों के खिलाफ पैसे की रिकबरी के लिए नीलामवाद की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।बीडीओ ने कहा कि सभी लाभुकों को 30 जनवरी तक घर निर्माण का कार्य पूरा कर लेने का आदेश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों पर नीलामवाद की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है अगर वो लोग भी 30 जनवरी तक आवास का निर्माण कार्य पूरा कर लेते हैं तो उनके खिलाफ की गई प्राथमिकी भी वापस ले ली जाएगी वंही कार्यालय द्वारा किये गए कार्यवाही से राशि उठाव कर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े
पूर्णिया के बहुचर्चित रिंटू सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी अठिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिहार में कभी “किडनैपिंग क्वीन” पूजा पाठक के नाम से खौफ खाते थे बड़े से बड़े लोग
भोजपुर के सहार प्रखंड के अंधारी में समसामयिक कृषि परिचर्चा का आयोजन