सिधवलिया की खबरें – शादी की नियत से किशोरी का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

सिधवलिया की खबरें – शादी की नियत से किशोरी का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का अपहरण कर लिए जाने की सूचना है ।इस मामले में किशोरी के पिता के बयान पर सिधवलिया थाने में उसी गांव के सनउल्लाह मियां, गुफरान मियां और सलमान मिया के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।

 

मारपीट कर किया घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के खजूरिया बाजार निवासी सुनील कुमार को उसी गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया और जाति सूचक शब्द कह प्रताड़ित किया गया। इस मामले में उसी गांव के शंभू प्रसाद ,गणेश सिंह, महेश सिंह ,गांधी सिंह और चंदन कुमार सहित पांच के विरुद्ध मारपीट व जाति सूचक शब्द कह जेब से पैसे निकालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

 

मारपीट में जेब में रखे पचीस हजार रुपया और मोबाइल छीन लिया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव के दुखन बासफोर को मारपीट कर जेब में रखे पचीस हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया गया। इस मामले में घायल दुखन बासफोर के बयान पर सिधवलिया थाने में लाल मोहर बासफोर, तारा बासफोर, पथरी बासफोर और मुर्गी बासफोर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।चारों आरोपी इसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रहने वाले है।

 

पुलिस ने छापेमारी कर गैलन में रखे पांच लीटर देसी शराब बरामद किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामपुर नट टोला के पास से पुलिस ने छापेमारी कर गैलन में रखे पांच लीटर देसी शराब बरामद किया। हालांकि पुलिस को देख शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा। इस मामले में पुलिस ने शराब जप्त करते हुए शराब तस्कर उसी गांव के संतोष नट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की।

 

बिजली सप्लाई ठीक कर रहे एक बिजली कर्मी विद्युत स्पर्शाघात से घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर पांडेय टोला में बिजली सप्लाई ठीक कर रहे एक बिजली कर्मी विद्युत स्पर्शाघात से अचेत हो गया।बिजली कर्मी का नाम अभिनंदन कुमार है।जो महम्मदपुर गांव का रहने वाला है। जिसे इलाज के लिए महम्मदपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां से उसे मोतिहारी रेफर कर दिया गया। वही मोतिहारी से भी बिजली कर्मी को गोरखपुर रेफर कर दिए जाने की सूचना है ।बताया जाता है कि अभिनंदन कुमार महम्मदपुर गांव में ही एक बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली सप्लाई का तार ठीक कर रहा था। इसी दौरान अचानक तार में करंट प्रवाहित हो गया जिससे वह बिजली के खम्भे से गिर कर अचेत हो गया। बाद में आनन-फानन में उसे ग्रामीणों के सहयोग से निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था।

 

पावर सब-स्टेशन का फीडर खराब होने दो दर्जन पंचायतों में आपूर्ति बाधित

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया (गोपालगंज ) सिधवलिया प्रखंड के पावर सब-स्टेशन का फीडर खराब होने के कारण शनिवार के दोपहर दो बजे के बाद दर्जनों पंचायत क्षेत्रों मे विजली की आपूर्ति नहीं होने से जन जीवन बेहाल हो गया l इस तपती गर्मी एवं पछुवा हवा के साथ चल रही लू के कारण लोगों को परेशानी बढ़ी है परन्तु इसी बीच विजली नहीं रहने के कारण लोगो को जीना मुहाल हो गया l
बताते चलें की प्रखंड के महम्मदपुर गाँव मे विजली स्पर्शघात से अचेत होने के साथ महम्मदपुर मे ही विजली के टांगे तार पर पेड़ गिर जाने के कारण झझवा पावर सब स्टेशन के फीडर खराब होने के कारण देर शाम तक विजली की आपूर्ति नहीं हो पाई थी l एक तरफ विजलीकर्मी की स्थिति नाजुक के मद्देनजर अन्य विजली कर्मी काफी उदासीन थे, दूसरे खराब फीडर होने के कारण विजली आपूर्ति नहीं हो पा रही थी l जिसके कारण खबर लिखें जाने तक ऍम जनों का जन जीवन अत्यंत खराब हो गया था l बच्चों की पढ़ाई, घर का रसोई घर और काफी गर्मी के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी थी l चारों तरफ अंधेरा हो गया था वहीं, एक पावर सब स्टेशन के एक सूत्र के अनुसार बताया गया कि प्रशासनिक टीम के आने के बाद ही फीडर ठीक हो सकता है l कब तक आपूर्ति ठप रहेगी, कुछ कहा नहीं जा सकता l

यह भी पढ़े

सीवान के मंटू ने सारण की मूकबधिर  शिल्‍पी को  बिना दहेज के आदर्श विवाह कर मिशाल कायम किया

रिटायर्ड DIG स्वर्गीय रामाश्रय पाण्डेय के वार्षिक श्राद्ध में  शामिल होंगे पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति प्रभात कुमार सिंह 

बसंतपुर के यादव टोला में आग लगने से 6 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख

Raghunathpur:नदियांव में तेज पछुआ हवा से बिजली के तार से  निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख 

रघुनाथपुर के दखिन टोला में हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल, ग्यारह हुए रेफर

वीर कुंवर सिंह की जयंती में छपरा से हजारों कि संख्या में आरा चलने का मंत्री ने किया आह्वान

Leave a Reply

error: Content is protected !!