सिधवलिया की खबरें : किशोरी का किया अगवा, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के एक गांव से कुछ लोगों ने किशोरी को अगवा कर लिया अगवा किशोरी के पिता ने थाने में नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नीलाम पत्र मामले के तीन वारंटी गिरफ्तार।
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर पुलिस ने छापेमारी के दौरान नीलाम पत्र के मामले में तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में गौरी गांव के उपेंद्र कुमार, कटेयां खास गांव के वकील मांझी तथा महम्मदपुर के जितेंद्र कुमार शामिल हैं।
जनता दरबार में निपटाए गए भूमि विभाग के मामले
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में भूमि विवाद के कई मामलों का निष्पादन किया गया। दोनों पक्षों की उपस्थिति एवं सहमति से मामले निपटाए गए। अन्य मामलों में दोनों पक्षों को अगली तिथि निर्धारित की गई।
विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने सलेमपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर करीब तीन लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में फिरोज आलम एवं मुस्ताक आलम शामिल हैं। जिन्हें आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है। इस संदर्भ में सब इंस्पेक्टर लालबाबू प्रसाद के बयान पर थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े
क्या इंटरनेट हमसे बहुत कुछ छुपा रहा है?
मशरक की खबरें : बाइक दुर्घटना में मां बेटी घायल, रेफर
रूश्दी पर हुए हमले ने एक बार फिर उस असहज कर देने वाली सच्चाई को सामने ला दिया है,कैसे?
रघुनाथपुर देवी माई मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के छठियार पर विशाल भंडारा आयोजित
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी