सिधवलिया की खबरें-एस सीएसटी मामले काआरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के दंगसी गांव से छापेमारी कर एस सीएसटी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू मिया उर्फ इम्तेयाज आलम है।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
महम्मदपुर थाना में जानता दरबार का आयोजन कर चार मामलों की सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाना परिसर पर शनिवार को जानता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमें कुल चार मामले की सुनवाई की गई।सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि चार में एक मामले का तत्काल निष्पादन किया गया वही तीन मामले की सुनवाई अगले तारीख के लिए मुकर्रर की गई।मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार साथ कई लोग मौजूद थे।
टीईटी शिक्षक संघ ने नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान करने के लिए डीईओ को सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
टीईटी शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा को ज्ञापन देकर नवनियुक्त शिक्षकों के अपर मुख्य सचिव एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा के पत्र के आलोक में मूल प्रमाण पत्रों को सत्यापित करा कर वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की है।
टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं सेवा शर्त नियमावली 2012 एवं बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं सेवा शर्त नियमावली 2012 के निहित प्रावधानों के आलोक में शिक्षक नियोजन के अंतर्गत नवनियुक्त टीईटी शिक्षकों ने विद्यालय में ससमय योगदान समर्पित कर पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से कर रहे हैं।अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा के पत्र के अनुसार इनका मूल प्रमाण पत्र संबंधित संस्था से सत्यापित करा कर वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निदेश प्राप्त है। वैसे शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व स्टैंडिंग एडवाइस, मास्टर डाटा, एसबीआई अकाउंट, सेवा पुस्तिका एवं ईपीएफ से संबंधित कागजात की आवश्यकता है।
टीईटी शिक्षक संघ ने वेतन भुगतान प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व इस सारी प्रक्रिया को यथाशीघ्र संपादित करने की मांग की है।
खरीफ महोत्सव का आयोजन आज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय पर खरीफ महोत्सव का आयोजन रविवार को किया जाएगा।इस दौरान किसानों को खरीफ फसल के आधुनिक तरीके के बारे में वैज्ञानिकों के द्वारा जानकारी दी जाएगी।बीएओ मिथलेश कुमार ने कहा कि खरीफ महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।इसमें किसानों को सरकार के द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़े
बाइक के डिक्की से उच्चकों ने स्वर्ण व्यवसायी का साढ़े तीन लाख का गहना उड़ाया
मशरक की खबरें: गैस कटर से एटीएम काट चोरी, पुलिस ने जांच शुरू किया
बड़हरिया प्रखंड में शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक के बीच बांटे गये नियोजन पत्र