Breaking

सिधविलया की खबरें ः  दस लीटर देसी और तीस बोतल अंग्रेजी शराब साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सिधविलया की खबरें ः  दस लीटर देसी और तीस बोतल अंग्रेजी शराब साथ एक तस्कर गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज  (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया  पुलिस ने थाना क्षेत्र के लरौली गांव के नहर के समीप से पुलिस ने दस लीटर देसी और तीस बोतल अंग्रेजी शराब साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार तस्कर लरौली गांव का कामेश्वर साह है।जिसके पास से पुलिस ने अबैध शराब बरामद कर थाना लायी।इस मामले में थाना उत्पाद अधिनियम के तहत पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेज दिया।

 

ज्वेलरी दुकानदारों व सीएसपी संचालको के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक

श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज  (बिहार):
सिधवलिया थाना परिषर पर ज्वेलरी दुकानदारों के साथ सीएसपी संचालको की बैठक थानाध्यक्ष धनंजय कुमार की अध्यक्षता में की गई।जिसमें ज्वेलर दुकानदारों के साथ सीएसपी संचालको की सुरक्षा को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई।सुरक्षा में कमी वाले ज्वेलर दुकानदारों और सीएसपी संचालको को आवश्यक दिशा निर्देश कैम्पस में सही एंगल पर सीसीटीवी लगाने,संदिग्धों व्यक्तियों की सूचना समय से देने,कैश व आभूषण लाने के दौरान विशेष चौकसी बरतने के साथ ही रात्रि में संस्थान की सुरक्षा में प्रशासन के साथ सहयोगात्मक रहने पर भी चर्चा की गई।श्री नारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज बिहार

 

कुशहर पंचायत में मॉडर्न पैक्स गोदाम भवन का शिलान्यास

श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज  (बिहार):

सिधवलिया प्रखंड के कुशहर पंचायत में मॉडर्न पैक्स गोदाम भवन का शिलान्यास बुधवार को बैदिक मंत्रोउच्चार में बीच हुआ।जिसका शिलान्यास स्थानीय विधायक प्रेम शंकर यादव ने ईट रख कार्यारम्भ किया।शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक ने कहा कि अपने विधायक मद से कोरोना में सबसे बड़ी राशि ब्यय कर क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य सुबिधा पर खर्च किया गया है उसके बावजूद भी विकास कार्य मे कोई समझौता नही किया जाएगा।भूमि की उपलब्धता है तो भवन निर्माण कार्य अवश्य होगा।बताते चले कि इसके पूर्व इस पंचायत में पैक्स गोदाम के ना होने के कारण किराया पर भवन लेकर गोदाम का कार्य होता था।जो आवश्यकता से काफी छोटा था।जिसमे पंचायत के आवश्यक समान का भी भंडारण नही हो पाता था।जिससे हमेशा अनाज सहित दूसरे समान के उठाव और परिवहन पर अत्यधिक ब्यय होता रहता था।मौके पर स्थानीय पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा, संजीव कुमार,ब्रजेश प्रसाद,बच्चन मिया,जितेंद्र साह,दशरथ राम,पारस सिंह,बीरेश सिंह,अनिल प्रसाद, प्रेम यादव , रंजन कुमार,मोख्तार मिया सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़े

भारतीय तटरक्षक बल अपना 46वाँ स्थापना दिवस मनाया।

Raghunathpur:बिजली बिल सुधार शिविर में सहायक अभियंता ने दर्जनों लोगों की सुनी समस्याएं

क्या सरकार द्वारा खर्च में की गई बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी साबित होगी?

Leave a Reply

error: Content is protected !!