सिधवलिया प्रमुख माला देवी तथा उपप्रमुख रंभा देवी पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरा, कुर्सी बच गयी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रमुख माला देवी तथा उपप्रमुख रंभा देवी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की गई l तदोपरांत पुनः प्रमुख एवं उप प्रमुख की कुर्सी बच गई l बताते चलें कि विगत आठ जनवरी को प्रखंड के 18 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों में छह सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख माला देवी तथा उपप्रमुख रंभा देवी के खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव लाया था.
प्रमुख माला देवी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 22 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी l सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा किया गया l इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि अविश्वास मत की चर्चा के लिए कम से कम 18 में से 10 सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है l परंतु प्रमुख और उपप्रमुख पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में 18 में से मात्र छह सदस्य ही उपस्थित हुए जिस कारण दोनो लोगो के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया l
जैसे ही प्रमुख माला देवी और उपप्रमुख रंभा देवी के खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव गिरा वैसे ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई l
स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव,सुरेश चौधरी,पूर्व प्रमुख चिंटू सिंह,प्रेम यादव,टुन्ना पाल,गणेश तिवारी,पप्पू यादव,प्रदीप कुमार आदि ने बधाईयां दी l
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें: रघुनंदन के अभिनंदन में डूबा पूरा मशरक,कई स्थानों पर निकला जुलूस
1008 दीप जलाकर ग्रामीणों ने मनाया दीपोत्सव, पटाखों की गूंज से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
श्री रामजनकी मंदिर के नव निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन
बिहार में केके पाठक के आदेश को क्यों किया गया नजरअंदाज?
पानापुर की खबरें : रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के दिन पूरा प्रखंड हुआ राममय
सीवान की खबरें : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह पर प्रशासन रहा चौकस
Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान से निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा
मधेपुरा पुलिस ने किया मिट्ठू हत्या कांड मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
‘यही समय है सही समय है, अगले 1000 सालों की नींव अभी रखी जाएगी’-पीएम मोदी