सिधवलिया की खबरें ः शराब पीकर हंगामा कर रहे 9 व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गुप्त सूचना के आधार पर महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापमारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि थाने क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के श्रीभगवान प्रसाद और सुखल मांझी, कुशहर गांव के देवेंद्र महतो, गौरी के लालू राम, गोपालगंज के राजीव कुमार, हकाम के मणिकांत परासर, खैरा के मनोज कुमार सिंह, बांसघाट मंसूरिया के राजेश राय और सुपोली के सोनू कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
जिले के 254 गांवों में चल रहा गन्ना सर्वेक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के सिधवलिया चीनी मिल के आरक्षित क्षेत्र के 254 गांवों में गन्ना सर्वेक्षण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। जीएम शशि केडिया ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य में लगे कर्मियों को पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण कार्य पूरा होने के बाद ही इस वर्ष पेराई सत्र शुरू करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। वहीं, सर्वेक्षण करने वाले कर्मचारियों में भी पारदर्शिता देखी जा रही है l वे वर्षा हो या कड़ाके की धूप, काफ़ी तेजी के साथ सर्वेक्षण कार्य में लगे हुए हैं l
हसनपुर गांव से दो वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के हसनपुर गांव में छापमारी कर दो कोर्ट वारंटियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि थाने के हसनपुर गांव के घनश्याम यादव और मुनेश्वर यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में प्रशासन ने बलपूर्वक हटाया अवैध अतिक्रमण.पक्षपात का भी लगा आरोप
RCB vs KKR Live Score IPL 2023: आज वरुण चक्रवर्ती लगाएंगे स्पेशल फिफ्टी, कुछ ही मिनट में टॉस
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बड़ी वारदात, हमले में 10 जवान बलिदान हो गए
‘जेल में था, मरा नही हूं’- आनंद मोहन