सिधवलिया की खबरें : पांच वर्षों से फरार शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना पुलिस ने थानाक्षेत्र के परसौनी गांव में छापेमारी कर वर्षों से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार किया l गिरफ्तार शराब आरोपी थानाक्षेत्र के परसौनी गांव का इनरमल नट का पुत्र रमेश नट है, जिस पर सिधवलिया थाने में उत्पाद अधिनियम अंतर्गत 2019, 2021 और 2023 में अलग अलग तीन प्राथमिकी कराई गई है l
तब से ही वो फरार चल रहा था l पुलिस ने रमेश नट पर 5 हजार का इनाम भी रख रखा था, जिसे गुप्त सूचना पर सिधवलिया थाने के पुलिस दरोगा गोपाल यादव ने परसौनी गांव में छापेमारी कर रमेश नट को गिरफ्तार कर लिया l गिरफ्तार रमेश नट को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायालय में भेज दिया l
चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थानाक्षेत्र के एन एच 27 बरहिमा टोल टैक्स के पास से चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया l गिरफ्तार आरोपी महम्मदपुर थानाक्षेत्र के करसघाट गांव का मेघनाथ प्रसाद का पुत्र अनुज कुमार है l
बता दें कि सिधवलिया थाने के दरोगा गोपाल यादव एन एच 27 पर बरहिमा टोल गेट के पास वाहन जांच कर रहे थे कि बाइक सवार अनुज पुलिस को देख तेजी से निकलने लगा l पुलिस ने शक होने पर रोक कर कागजात की जांच की गई तो बाइक चोरी की निकली l पुलिस ने पूछताछ के बाद अनुज को गिरफ्तार कर में न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
अनवरत 5 साल एकल रंजन का प्रयास नेशन प्राइड अवार्ड !!
हास्य, व्यंग्य और त्रासदी का मिश्रण है :- “द सिडक्शन” :राजेश राजा
पाक आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की हुई मौत
गुवाहाटी में 28 वर्ष तक किराया पर क्यों रहे मनमोहन सिंह?
गुरूकुल उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के निधन पर शोक सभा आयोजित
बदलो बिहार महा जुटान रैली की सफलता के लिए भाकपा माले की हुई बैठक
मनमोहन सिंह के आर्थिक सुधारों से बदल गई भारत की तस्वीर