सिधवलिया की खबरें : सिधवलिया सुगर मिल के प्रांगण में अखंड अष्टयाम प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के सिधवलिया सुगर मिल के प्रांगण में स्थित जय बहेरा बाबा मंदिर के प्रांगण में मिल कर्मचारियों ने पूजनोत्सव के साथ शुभ अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया l
अष्टयाम के शुभारंभ के पूर्व आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन के बाद बैकुंठपुर प्रखंड के बनकटी गांव के राकेश एंड मण्डली द्वारा 24 घंटे राम और कृष्ण की धुनी लगाई गई l उक्त मंडली के धुनी से पुरा सिधवलिया क्षेत्र भक्ति रस में डूबा रहा l
तदोपरान्त सिवान जिले के तालिमापुर गांव के लोक गायक मुकेश कुमार सिंह ने अपने भजन से लोगों को भक्ति के सागर में डुबोए रहा l उन्होंने अपने भक्ति गीत में ही रामजन्म तथा रामविवाह कार्यक्रम की प्रस्तुति की l
मौके पर, अभियंता जयप्रकाश जी, आर आर सिंह, रविन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, कन्हैया मांझी, रामनगीना व्यास सहित अन्य भक्त शामिल थे l
हलुआर पिपरा गांव में हुई मारपीट में तीन महिला सहित चार व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के हलुआर पिपरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में तीन महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गए जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायलों में लालती देवी, लालमुन्नी देवी, दिनेश कुमार तथा लीलावती देवी शामिल हैं l
यह भी पढ़े
होली व शब-ए-बारात को ले शांति समिति की हुई बैठक
युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमला पर धर्मवीर सिंह ने दक्षिण भारतीयों को दिया फूल
डिजिटल इंडिया में रघुनाथपुर के एक गांव में जाने की सड़क नसीब नही