सिधवलिया की खबरें : अनामिका कुमारी ने प्रधानाध्यापक की परीक्षा उतीर्ण किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी शिक्षिका अनामिका कुमारी ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक की परीक्षा मे अच्छा अंक हासिल कर प्रखंड का नाम रोशन किया है l उन्होंने पठन पाठन मे कड़ी मिहनत करने के बावजूद इस परीक्षा मे सर्वोत्तम अंक लाकर विद्यालय और क्षेत्र मे सराहनीय कदम उठाया है l इनके उक्त परीक्षा मे उत्तीर्ण होने पर कई शिक्षकों ने बधाइयाँ दी हैँ l
पत्नी के बयान पर थाने में यू डी केस
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के गंगवा गांव मे विद्युत् स्पर्शाघात से हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में मृत व्यक्ति की पत्नी के बयान पर सिधवलिया थाने में यू डी केस किया गया l बता दें गंगवा गाँव के उदय नारायण सिंह की मौत एक सप्ताह पूर्व विद्युत स्पर्शघात से हो गई थी, जिनकी पत्नी पुष्पा देवी के बयान पर सिधवलिया थाने मे प्राथमिकी कराई गई है l
पैक्स के प्रथम चरण में 26 नवम्बर को होने वाले चुनाव का नामांकन प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र मे पैक्स चुनाव के प्रथम चरण में 26 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय में आज से नामंकन प्रक्रिया शुरू होगी l जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैँ l प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि बारह पैक्सो के नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में चार काउंटर बनाए गए हैं जिसपर प्रत्यासी अपना नामांकन बिना परेशानी के नामांकन करा सकेंगे l उन्होंर बताया कि सिधवलिया में तेरह पैक्सो में बारह में ही चुनाव होने है, जबकि एक पैक्स सुपौली में पैक्स समिति द्वारा प्रस्ताव देर से भेजे जाने के कारण यंहा का निर्वाचन फिलहाल नही हो पा रहा है l बारह पंचायतों यथा,शेर,बखरौर, जलालपुर, बुधसी,बुंचेया,लोहिजरा, महम्मदपुर, काशी टेंगराही,करसघाट,डुमरिया, अमरपुरा और कुशहर पंचायतों मे चुनाव कराया जाएगा l
भारत सुगर मिल्स में गन्ना पेराई का शुभारंभ आगामी 18 नवंबर से किया जाएगा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट भारत सुगर मिल्स सिधवलिया में 2024 – 25 सत्र के लिए गन्ना पेराई का शुभारंभ आगामी 18 नवंबर से किया जाएगा जिसकी तैयारियां जोरों पर है l इस की जानकारी देते हुए मिल के यूनिट हेड विकास चंद्र त्यागी ने बताया कि इस बार 65 लाख कयूंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा बाजार में या अन्य रास्तो में सीजन चलने के दौरान गन्ने की गाड़ियों से जाम न लगे इसके लिए थाने के सामने बने यार्ड को विस्तार किया गया है
ताकि सड़को पर लगने वाली गाड़िया व्यवस्थित ढंग से यार्ड में लग सके l गन्ना विभाग के उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए 28 क्रय केंद्र बनाए गए हैं l एस एम एस के माध्यम से कैलेंडर पद्दति के अनुसार किसानों के मोबाइल पर चालान निर्गत किए जाएंगे l सभी प्रकार की गाड़ियों का टोकन थाने के सामने वाले यार्ड से निर्गत किए जाएंगे तथा बैलगाड़ी को बुढ़िया गेट से सीधे प्रवेश दिया जाएगा l किसानों के खातों में गन्ना मूल्य का ससमय भुगतान कर दिया जाएगा तथा चीनी मिल में गन्ना पेराई स्त्र के तिथि की आधिकारिक घोषणा के साथ ही गन्ना किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई l
यह भी पढ़े
इराक में पुरुष नौ वर्ष के बच्ची से विवाह कर सकेंगे!
डीवाई चंद्रचूड़ ने बुलडोजर पर अपना अंतिम निर्णय सुनाया
यूपी की खबरें : पहले बंटे थे इसलिए कटे थे – योगी
रघुनाथपुर : फुलवरिया गांव के अपहृत युवक सुधीर की पांच दिन बाद भी सुराग नहीं मिलने पर परिजन चिंतित
भव्य कलश यात्रा के साथ सत्य सनातन धर्म महायज्ञ गायत्री शक्ति पीठ का हुआ प्रारम्भ
महाराष्ट्र का चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला है-मल्लिकार्जुन खरगे