सिधवलिया की खबरें : चोरी कांड का खुलासा नहीं होने पर एसपी को दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के हसनपुर मठिया गांव के अखिलेश्वर प्रसाद एसपी को आवेदन देकर चोरी कांड में कार्रवाई की गुहार लगाई है। आवेदन के माध्यम से अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा है कि छठ के मौके पर पूरा परिवार छपरा स्थित बेटी के यहां महापर्व का अनुष्ठान करने के लिए गए थे।
इस बीच चोरों ने घर से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली थी। चोरी कांड में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अब तक न तो चोरी गए सामान बरामद कर पाई है। और न ही कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर सकी है। कांड का उद्भेदन नहीं होने से पूरा परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आवेदन के माध्यम से गृहस्वामी ने न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी के एक व्यक्ति के घर में छापेमारी कर 1. 8 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार महमदपुर थाने की पुलिस ने बुधसी गांव के मेघनाथ महतो के घर में छापेमारी किया l जिसमें 1.8 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया एवं शराब बेचने के आरोपी मेघनाथ महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l
गन्ने का चलान निर्गत करने को लेकर ईखायुक्त को लिखा पत्र l
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भारत सुगर मिल्स सिधवलिया के रिजर्व एरिया से गन्ना खरीदने के लिए विष्णु शुगर मिल चालान निर्गत कर रही है। इससे नाराज सिधवलिया मिल प्रबंधन ने ईखायुक्त पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से सिधवलिया चीनी मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने कहा है कि विष्णु सुगर मिल 21 नवम्बर से पेराई सत्र शुरू कर रही है। विष्णु सुगर मिल सिधवलिया चीनी मिल के आरक्षित क्षेत्र के किसानों को गन्ना खरीद के लिए चालान निर्गत कर रही है। जो क्षेत्राधिकार के हनन का मामला बनता है। मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष ईंख आर के सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश से ग्यारह सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ने का बीज खरीदकर आरक्षित क्षेत्र के किसानों को 330 रूपये प्रति क्विंटल की दर से देकर उन्नत प्रभेद लगाए गए हैं। बीज की खरीद पर सात करोड़ रुपये का ऋण है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि विष्णु सुगर मिल की ओर से सिधवलिया के रिजर्व क्षेत्र के किसानों से गन्ना ख़रीदगी पर जंहा मिल का सात करोड़ रुपये डूब जाएगा। वहीं कम पेराई से मिल के अस्तित्व पर खतरा बढ़ सकता है। पत्र के माध्यम से विष्णु सुगर मिल के आई टी सेल को जब्त कर मामले की जांच कराने की गुहार लगाई गई है।
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के कटेया खास गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए l घायलों का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चला l वही एक पक्ष के घायल व्यक्ति के दिए आवेदन के आधार पर महम्मदपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार महम्मदपुर थाने क्षेत्र के कटेया खास गांव में जमीनी विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के जगदीश पांडेय, रेणु देवी, किरण कुमारी, सरोज शर्मा सहित अन्य लोगो ने मिलकर शनिवार की शाम उसी गांव के सुकवारो देवी और उनके पुत्र प्रदीप कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया तथा झूठे मुकदमें में फसाने एवम जान से मार देने की धमकी दिए l जिसका प्रदीप कुमार के दिए आवेदन के आधार पर महम्मदपुर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है l
यह भी पढ़े
क्या है लव जेहाद, इसे रोकने लिए क्या है कानून?
जिला अध्यक्ष निर्वाचन के लिए मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को नामित किया : आंनद किशोर सिंह
भगवानपुर हाट की खबरें : नोनिया , बीन , बेलदार संघ की हुई बैठक
तीन बच्चों की मां प्रेमी के घर पहुंची, शादी करने के जिद्द पर अड़ी
इलेक्ट्रिक बाइक्स की क्या है कीमत और रेंज ?