सिधवलिया की खबरें : वार्ड सचिव के चुनाव में मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा अनियमितता की शिकायत
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के शेर पंचायत के वार्ड संख्या 8 में वार्ड सचिव के चुनाव में मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा अनियमितता और नियम उलंघन करने की शिकायत उक्त वार्ड के दर्जनो सदस्यों ने पंचायती राज पदाधिकारी, सिधवलिया को आवेदन देकर पुन: चुनाव कराने की मांग किया है l
उन्होंने कहा है कि चुनाव वार्ड सदस्य की उपस्थिति में और नियमानुकूल कराई जाय l
बताते चलें कि शेर पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा बिना वार्ड सदस्य की उपस्थिति में और बिना कोरम पूरा हुए वार्ड सचिव का चुनाव कर लिया है l
इससे आक्रोशित वार्ड के सदस्यों ने पंचायती राज पदाधिकारी, सिधवलिया को आवेदन दिया है l सदस्यों में बिट्टू कुमार, महेश पण्डित, राजेंद्र राय, प्यारेलाल कुमार, रीना राय,सत्यम कुमार आदि ने अपने दिए आवेदन में कहा है कि उक्त चुनाव को रद्द कर पुन: चुनाव कराई जाय l
कैंप में 12 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज सिधवलिया प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में मंगलवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में 12 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया l अस्पताल प्रभारी डॉ मनव्वर आलम ने बताया कि सभी ऑपरेशन बरौली पीएचसी प्रभारी सह सर्जन डॉक्टर विजय कुमार पासवान ने किया l मौके पर लाल मोहम्मद, विजय राय, दरोगा राम सहित अन्य चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
कानपुर अग्निकांड : अभी तक नहीं उठाया जा सका शव, CM को बुलाने मांग पर अड़े ग्रामीण
वैगनआर कार ने ठेले में मारा टक्कर आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
खुफिया विफलता के कारण शहीद हुए थे 44 जवान’- दिग्विजय सिंह
100 मीटर से अधिक दूरी पर बांट दिए बिजली कनेक्शन
डॉ शशि प्रताप शाही बने मगध विश्व विद्यालय के कुलपति