सिधवलिया की खबरें :  तीसरे दिन भी सरकारी स्कूलों में दीक्षांत समारोह  का हुआ आयोजन

सिधवलिया की खबरें :  तीसरे दिन भी सरकारी स्कूलों में दीक्षांत समारोह  का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कबीरपुर, बुधसी में तीसरे दिन दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महम्मदपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि शिक्षा के बदौलत ही समाज, परिवार, राज्य एवं राष्ट्र में परिवर्तन लाया जा सकता है ।

परिवर्तन से मानव अपनी दिशा व दशा बदल सकता है।वही, मुखिया प्रतिनिधि गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही डॉक्टर, इंजीनियर, नेता, अभिनेता बना जा सकता है ।दीक्षा समारोह के दौरान बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।वहीं वर्ग कक्ष में बेहतर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर भी सम्मानित किया गया ।दीक्षांत समारोह में प्रधानाध्यापक बलिंदर पंडित शिक्षक अष्ट भुजा सिंह ,रेणु देवी,अंजली कुमारी ,साक्षी कुमारी निधि कुमारी , शिल्पा सहित कई शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे ।

 

बुधसी में चोरों ने घर में घुसकर हजारों की संपति चुराई

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी गांव में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने अमरेंद्र सिंह के घर में पिछले दरवाजे से घर मे घुस कर अलमीरा में रखे कपड़ा और मोबाइल सहित पचीस हजार रुपए से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। बताया जाता है कि एक माह पूर्व गृह स्वामी के यहां से बाइक की चोरी कर ली गई थी।

उसके बाद चोरी की यह दूसरी घटना घटित हुई है । बताते चलें कि कुछ ही दिन पहले सिधवलिया थाना में भी एक ही रात 6 घरों में चोरी हुई थी। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस जहां सकते में है,वही ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल व्याप्त है। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद महम्मदपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार साह घटना स्थल पर पहुंचे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिए हैं ।फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है।

 

 

नबालिक की अपहरण करने का किया प्रयास

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव के सत्येंद्र राय की 8 वर्षीय पुत्री कृत्या कुमारी को मंगलवार को बहला फुसलाकर कर गायब करने का प्रयास किया गया। लेकिन बच्ची के चिल्लाने के बाद आरोपी वरदात को अंजाम देने में असफल रहा। बताया जाता है की अन्य दिनों की भांति कृत्या बगल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सकला में पढ़ने गई थी। इस दौरान मध्यान भोजन स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर के प्रांगण मे एक अनजान व्यक्ति कृत्या का मामा बन कृत्या को लेकर सरेह चवर की तरफ जाने लगा ।

एकांत में जाते देख बच्ची ने जाने से विरोध किया। तब उक्त व्यक्ति द्वारा बच्ची के साथ मारपीट शुरू कर दी गई ।जिससे बच्ची शोरगुल मचाने लगी यह सुनकर खेत में काम कर रहे किसान मजदूर दौर पड़े तब तक आरोपी बच्ची को छोर फरार हो गया । फिलहाल एच एम त्रिलोकी यादव के दिये आवेदन के आधार पर थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन क्र् रही है l

 

यह भी पढ़े

वाहन जांच के दौरान 22.66 लाख नगद और डेढ़ किलो चांदी के जेवर बरामद, एक हिरासत में

मनोज संकल्प को लायंस जिला 322 E का कैबिनेट कोषाध्यक्ष बनाया गया

बिजली बिल से बना ली फर्जी जीएसटी आइडी, फर्जी किरायानामा बना लगायी करोड़ों की चपत

पटना में वकील के घर बदमाशों ने फेंका बम, धुआं-धुंआ हुआ इलाका

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!