सिधवलिया की खबरें : भाकपा कार्यकर्ताओं ने ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया :
भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी, सिधवलिया अंचल के सदस्यों ने अपनी ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड के गोविंद हाई स्कूल महम्मदपुर से अंचल-प्रखंड कार्यालय सिधवलिया तक नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया l जिसकी अध्यक्षता किसान नेता राघव मिश्र ने किया l धरना – प्रदर्शन के दौरान बिहार और केन्द्र सरकार के विरुद्ध नारे लगाए तथा अपनी ग्यारह सूत्री मांग – पत्र प्रखंड कार्यालय को सोपा l बताते चलें कि मंगलवार को भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी सिधवलिया के सदस्यों ने अपनी ग्यारह सूत्री मांगें यथा, वर्षो से बसे लोगों को पर्चा देने, महंगाई पर रोक लगाने, बिजली बिल में गरबरी को रोकने,किसान मजदूरों के कर्ज माफ करने बाढ़ सुखाड़ का स्थाई समाधान निकालने सहित अन्य मांगों के समर्थन में घंटो नारे लगाते हुए अपनी मांगों का मांग – पत्र प्रखंड कार्यालय को सौंपा l मौके पर, अदालत राम, शिवकुमार, सूरज महतो, सुदर्शन राम इत्यादि शामिल थे l
बुचेया मठिया गांव स्थित छठ घाट के इर्द गिर्द किया गया वृक्षारोपण
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया :
सिधवलिया प्रखंड के बुचेया मठिया गांव स्थित छठ घाट के इर्द गिर्द वृक्षारोपण किया गया l पौधारोपण पूर्व प्रमुख संगीता सिंह सहित दर्जनों युवाओं ने किया l वृक्षारोपण अभियान के दौरान पूर्व प्रमुख संगीता सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है l वृक्ष से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होते है जो जन जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है l पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ही नहीं जल-संरक्षण के लिए भी आवश्यक है l वृक्ष ही हमें स्वच्छ वायु और जल प्रदान करते हैं l छठ घाट के इर्द-गिर्द पचास वृक्ष लगाकर इसकी सुरक्षा, सिंचित तथा पशुओं से बचाने का भी संकल्प लिया गया l मौके पर , उपेंद्र यादव, अर्जुन भाई अंडावाला, संतोष खरवार,सत्येंद्र यादव, पुनीत कुमार, शंभू प्रसाद, सुभाष यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे l
शराब के नशे में तीन गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया :
सिधवलिया : सिधवलिया थाना क्षेत्र के खजुरिया और ढेहा सुपौली गांव में छापेमारी कर पुलिस ने शराब के नशे में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताय कि थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव के जय प्रकाश बिंद और रामवृक्ष बिंद तथा ढेहा सुपौली गांव के अभिनय गिरी शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। तीनो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
बुचेया गांव के मनोज कुमार तिवारी पहुंचे दिल्ली
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया :
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के बुचेया गांव के मनोज कुमार तिवारी पहुंचे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रास्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के पूर्व संध्या पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश सिंह जी, श्री अखिलेश पांडेय के साथ माननीय रास्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्री संजीवा रेड्डी जी से दी भारत सुगर मिल मजदूर संघ (इंटक) सिधवलिया (गोपालगंज)के सचिव -मनोज कुमार तिवारी जी ने मुलाकात किया और उनको शुभकामनाएं दी !!
शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया :
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के राहुल कुमार शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। राहुल कुमार को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
यह भी पढ़े
जनप्रतिनिधि वेबफा हुए तो ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया सड़क
सीवान न्यायालय ने लड़की की हत्या आरोपी को सुनाया आजीवन कारावास की सजा
अलग-अलग मामलों में दो अभयुक्त गिरफ्तार
मृतक की मां के आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
अलाव के चिंगारी से लगी आग में झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक