सिधवलिया की खबरें : आठवें दिन पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों मे दशहरे के शुभ अवसर पर माँ दुर्गे की प्रतिमा भव्य पूजा पंडालों मे स्थापित कर पूजा अर्चना की गई l दशहरे के आठवें दिन माँ दुर्गा की पूजा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ की गई, एवं रात्रि पहर प्रोजेक्टर एवं टीवी पर भक्तिपूर्वक गाने एवं दुर्गा की विडिओ का कार्यक्रम आयोजित किये गए l
कुछ पूजा पंडालों मे संकीर्तन एवं झाकियां भी निकाली गई l कुछ पंडालों मे बुधवार को माँ दुर्गा के पट खुले तो किसी पंडालों मे बृहस्पतिवार को पट खोले गए l मिलाजुलाकर प्रखंड के हर पूजा पंडालों मे महिला पुरुष भक्तों की काफी भीड़ देखी गईल् l
पचीस हजार के टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने सिधवलिया थाने क्षेत्र के सदौआ गाँव के पचीस हजार का इनामी एवं टॉप टेन का अपराधी को गिरफ्तार किया l बताते चलें कि सदौआ का इरफ़ान अली सिधवलिया थाने मे आर्म्स एक्ट का फरार अपराधी पुलिस के दबीस के कारण न्यायालय मे समर्पण कर दिया जिसे सिधवलिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
शराब बेचने एवं आर्म्स एक्ट के वांछित अभियुक्त पूर्व मुखिया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने सिधवलिया थाने क्षेत्र के जलालपुर के शराब बेचने एवं आर्म्स एक्ट का वांछित अभियुक्त पूर्व मुखिया को गिरफ्तार किया l बता दें कि जलाल पुर के पूर्व मुखिया वकील राय पूर्व मे शराब के तथा आर्म्स एक्ट के मामले कई दिनों से फरार चल रहे थे l परन्तु, पुलिस द्वारा छापेमारी का भय दिखाने पर वे न्यायालय मे समर्पण कर दिये,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार के पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
नहीं रहे रतन टाटा, 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन, शोक में देश
नवरात्रि का आठवां दिन आज, इस मुहूर्त में करें महागौरी माता की पूजा, जीवन के सभी कष्ट होंगे दूर
क्या मोदी मैजिक को हरियाणा में मिली संजीवनी?
मुंगेर में गन फैक्ट्री का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार, अर्द्ध निर्मित हथियार और औजार बरामद
हथियार के बल पर अपराधियों ने ग्रामीण बैंक के अभिकर्ता से लूटा 60 हजार
समस्तीपुर के कई मिठाई दुकानों में छापेमारी, सैंपल कलेक्ट कर लैब टेस्ट के लिये भेजा गया