सिधवलिया की खबरें : ट्रामा सेंटर में स्वास्थ्य उपकरणों की मांग को लेकर पूर्व विधायक ने सूबे के स्वास्थ मंत्री को ज्ञापन सौंपा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड के झंझवा गांव के एन एच 27 पर अवस्थित ट्रामा सेंटर में स्वास्थ्य उपकरणों की मांग को लेकर पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने सूबे के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय को ज्ञापन सौंपा l
अपने ज्ञापन में पूर्व विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री का ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा कि एन एच पर दुर्घटनाग्रस्त रोगियों के बचाव के लिए एन एच किनारे झंझवा में ट्रामा सेंटर की स्थापना की गई है, परन्तु स्थापना के बाद से ही ट्रामा सेंटर में न तो अल्ट्रासाउंड मशीन है और न ही एक्सरे मशीन और न ही सिटी सकेन की सुविधाऔर न ही टेक्नीशियन है l
उन्होंने कहा कि ऐसे में एन एच पर दुर्घटनाग्रस्त रोगियों के इलाज में काफी कठिनाई होती है l उन्होंने बताया कि पूर्व में सिविल सर्जन गोपालगंज द्वारा कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ समिति बिहार से इन सभी चीजों की मांग की गई थी l परंतु अभी तक ट्रामा सेंटर झझवा में ये चीजें उपलब्ध नहीं हो पाई है जिससे रोगियों के इलाज में काफी कठिनाई हो रही हैं. स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने अतिशीघ्र सभी चीजें उपलब्ध कराने का आस्वासन दिया l
सात वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे छापेमारी कर सात वारंटियों को गिरफ्तार किया l दरोगा राजा राम ने बताया कि सलेमपुर गाँव के जाकिर हुसैन,रामपुर गाँव के लालबाबू कुमार,वीरेश चौरसिया,लोटन कुमार,उमेश बांसफार, दंगसी के मिश्रीलाल साह तथा लरौली गाँव के चंदन कुमार से पूछताछ के बाद न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
महाकुंभ में भगदड़ अत्यंत दुखद घटना है- राष्ट्रपति मुर्मु
मौनी अमावस्या के बाद यूपी में जमकर होगी बारिश, तापमान आएगी भारी गिरावट
बीटिंग द रिट्रीट भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का है सूचक
दिन दहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर बाईक लूटी।
सीवान में बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, स्कूल से लौटने के दौरान दिया घटना को अंजाम*
नागा बाबा की मूर्ति का हुआ अनावरण, विशाल भंडारे में पहुंचे हजार श्रद्धालु