सिधवलिया की खबरें : मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की इकाई इथेनॉल फैक्ट्री का शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की इकाई इथेनॉल फैक्ट्री में अब मोलासेस के अलावे अनाज से भी एथेनॉल का उत्पादन किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को ग्रेन प्लांट के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। सुबह नौ बजे प्लांट निर्माण के लिए शुभ मुहूर्त में भूमिपूजन किया गया।
पूजा में इथेनॉल फैक्ट्री के जीएम अतुल चौधरी मुख्य यजमान बने। बिड़ला ग्रुप के सीओओ पंकज सिंह ने बताया कि सिधवलिया में मोलसिस से ढ़ाई वर्षो से एथेनॉल का उत्पादन किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन 80 हजार लीटर से अधिक एथेनॉल का उत्पादन हो रहा है। उन्होंने बताया कि मोलासेस की कमी से उत्पादन में परेशानी हो रही थी। जिसे देखते हुए अब अनाज जैसे मक्का एवं चावल से एथेनॉल उत्पादन का निर्णय लिया गया है। अब एथेनॉल फैक्ट्री में सालों भर उत्पादन क्षमता के अनुसार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंत तक ग्रेन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने बताया कि ग्रेन प्लांट बनने के बाद एथेनॉल उत्पादन क्षमता का विस्तार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस प्लांट के लगने से मिल को किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में परेशानी नही होगी। ससमय किसानों को भुगतान दिया जाएगा। मौके पर सीओओ पंकज सिंह, कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना, पुर्व जीएम शशि केडिया, एकाउंटेंट राजकुमार प्रजापति, टेक्निकल मैनेजर संतोष कुमार दुबे, गन्ना ईभीपी केन संजीव शर्मा, चीफ इंजीनियर जयप्रकाश, राजीवन पिल्लई, सहित कई लोग मौजूद थे।
भारत सूगर मिल सिधवलिया में नए महाप्रबंधक योगदान दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
भारत सूगर मिल सिधवलिया में गुरुवार को नए महाप्रबंधक के पद पर विकास चंद्र त्यागी ने योगदान दिया। योगदान करने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयास तेज किया जाएगा। उन्होंने गन्ना विभाग के एजीएम संजीव शर्मा से आरक्षित एवं अनारक्षित क्षेत्र के बारे में आवश्यक जानकारी ली। उसके बाद वैरायटी गन्ने की पैदावार बढ़ाने से संबंधित निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अगले पेराई सत्र के दौरान गन्ना किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो। इस बार इसका विशेष रूप से ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा की कर्मियों एवं अधिकारियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसके लिए भरपूर प्रयास किया जाएगा। क्षेत्र में किसानों के साथ चौपाल लगाकर गन्ने की उपज बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा।
ताकि चीनी मिल में लंबे समय तक पेराई सत्र चल सके। जीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर वे हमेशा तत्पर रहेंगे। जीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी कर्मी व अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें। बैठक में कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना, इथेनॉल फैक्ट्री के जीएम अतुल चौधरी, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई, टेक्निकल मैनेजर संतोष
दुबे, मनीष जैन, चीफ इंजीनियर जयप्रकाश, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय कुमार मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे।
एनडीए गठबंधन बिहार की सभी चालीस सीटों पर जीत का परचम लहराएगी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
एनडीए गठबंधन बिहार की सभी चालीस सीटों पर जीत का परचम लहराएगी। पूरे देश मे 400 से अधिक सीटों पर जीतेगी।तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।उक्त बातें सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कही।वे सिधवलिया प्रखंड के सुपौली में राजन सिंह के घर पर एनडीए प्रत्याशी आलोक कुमार सुमन के पक्ष में जनसवांद कार्यक्रम करने पहुंचे थे। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि वे जुमलेबाज पिता के जुमलेबाज पुत्र है और सिर्फ झूठ बोलना और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटना उनलोगों का कार्य है।नेता प्रतिपक्ष पूरे बिहार में कहते फिर रहे हैं कि शिक्षकों की नौकरी उनके द्वारा दी गई है।
जबकि शिक्षक बहाली के समय उनके मंत्री स्वयं विभाग में नही जाते थे। उन्होंने कहा कि उस समय वो स्वयं पाच, पाच विभाग लेकर बैठें थे तो उन विभागों में उन्होंने कितनी नौकरिया दी ये जनता को बताए।स्कूल टाइमिंग पर शिक्षकों की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि चुनाव बाद सब ठीक कर दिया जाएगा। शिक्षकों के साथ सामंजस्य स्थापित कर काम होगा।मौके पर राजन सिंह,रामानुज श्रीवास्तव, चुन्नू मिश्रा, मुकुंन सिंह,प्रदीप कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को व्यवसायियों ने लड्डू से किया वजन
गोपालपुर थाना अंतर्गत पुलिस टीम पर हमला मामले में 04 गिरफतार
आचार संहिता उलंघन के आरोप में ब०स०पा० पार्टी के उम्मीदवार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज
विकास में पत्रकारों की अहम भूमिका…योजनाओं की जानकारी पहुंचना जरूरी
भारतीय लोकतंत्र का आधार-निर्वाचन आयोग