सिधवलिया की खबरें – कार ऑटो में हुई सीधी टक्कर में चार लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थानाक्षेत्र के महम्मदपुर,छपरा रॉड के महम्मदपुर गांव के समीप कार और ऑटो में सीधी टक्कर हो जाने से ऑटो में सवार ड्राइवर सहित चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना के बाद टेंपो के परखच्चे उड़ गए और हाईवे से गड्ढे में जा पल्टी ।
बताया जाता है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी निवासी जितेंद्र राम के ऑटो से बुधसी के बसंत महतो की पत्नी शिवकुमारी देवी तथा सबिता कुमारी और कुशहर गांव की एक महिला अपने रिश्तेदार के यहां से महम्मदपुर मार्केटिंग करके जा रही थी की गोपालगंज के तरफ से राजापट्टी जा रहे सोना सती फैक्ट्री के जीएम की कार ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दीl
इस घटना में टेंपो चालक चालक जितेंद्र राम शिवकुमारी देवी और सबिता कुमारी कुशहर गांव की एक और महिला घायल हो गई वहीं कार में सवार राजापट्टी के जीएम भी घायल हो गए उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
घटना की खबर पर जिला परिषद के सदस्य ज्योतिभूषन कुँवर उर्फ प्रिंस नेता द्वारा सभी घायलों को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गयाl जंहा से टेंपो चालक जितेंद्र राम की स्थिति चिंताजनक देख प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वंही सबिता कुमारी को भी सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया। महम्मदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार और टेंपो को जब्त कर थाने लाईl समाचार लिखे जाने तक मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी हैl
पुलिस ने शराब के नशे में पांच लोगों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गुप्त सूचना पाकर सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सुरहिया तथा सकला नहर पर छापमारी कर शराब के नशे में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l थाना अध्यक्ष हरे राम कुमार ने बताया कि सीवान जिले के बड़हरिया थाने के बहुआरा गांव के मुकेश कुमार और अभिमन्यु कुमार, सुरहिया के चंद्र शेखर राम, महम्मदपुर थाने के बुधसी गांव के तारकेश्वर सिंह तथा बुचेया मठिया के जितेन्द्र राम को उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
जमीनी विवाद में महिला हुई घायल
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के जोगियार गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला को उसी के पट्टीदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया l सिधवलिया थाने की पुलिस ने जोगियार की घायल महिला निभा देवी के बयान पर उमेश सिंह और इंदल सिंह सहित तीन व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज किया तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए उमेश सिंह तथा इंदल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया l
यह भी पढ़े
भारत एवं खाड़ी के देशों के मध्य बढ़ते संबंध का क्या मतलब है?
भारतीय उड्डयन उद्योग की वर्तमान स्थिति व विद्यमान चुनौतियां क्या है?
सीमा सड़क संगठन का देश की सुरक्षा में क्या योगदान है?
सीमा सड़क संगठन का देश की सुरक्षा में क्या योगदान है?