सिधवलिया की खबरें : 9 सूत्री मांगों के समर्थन में तीसरे दिन भी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने धरना प्रदर्शन किया
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर में अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में तीसरे दिन मंगलवार को भी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने धरना प्रदर्शन किया तथा अपनी 9 सूत्री मांगों का मांग पत्र प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सिधवलिया को सौंपा l दुकानदारों ने सरकार एवं प्रशासन के विरुद्ध नारे भी लगाए l उनका कहना था कि पिछले 21 महीने से बकाया कमीशन की राशि अभी तक नहीं दी जा रही है l मौके पर जितेंद्र कुंवर,राजीव कुमार सिंह ,कृष्णा मांझी,अनिल यादव ,मुख्तार साह, जय किशोर यादव सहित अन्य दुकानदार शामिल थे l
कड़ाके की ठंड में चौक चौराहों पर अलाव नहीं जलने से आम जनजीवन परेशान
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ने के बाद मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव नहीं जलने के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है l ऐसे में कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर घर से निकलने को विवश हो रहे हैं l बीते 1 सप्ताह से ठंड का प्रकोप बढ़ने के कारण लोग काफी परेशान हैं l परंतु अभी तक अलाव की व्यवस्था नही प्रशासन द्वारा की गई है और नहीं स्थानीय भारत शुगर मिल सिधवलिया द्वारा l जिससे आम लोगों में रोष व्याप्त है l इतना तक कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में तैनात कर्मचारी एवं मरीज काफी परेशान है l परंतु अभी तक सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है l जिससे लोगों में रोष व्याप्त है l
झझवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड अस्पताल के रूप में हुआ सक्रिय
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के झझवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुन: कोविड अस्पताल के रूप में सक्रिय हो गया है l सिविल सर्जन गोपालगंज के निर्देशानुसार अस्पताल के पदाधिकारियों ने इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड से निपटने के अनुकूल बनाकर तैयार कर दिया है l इस अस्पताल में कोविड के मद्देनजर 30 बेड को ऑक्सीजन युक्त बनाया गया है l इसमें और ऑक्सीजन की उपलब्धता, नए वेरिएंट से निबटने के लिए अन्य उपकरण तथा स्वास्थ्य कीट दुरुस्त कर दिया गया है l अस्पताल के प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच के अलावा अन्य सुरक्षा को लेकर अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हो गई है
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : जाति आधारित गणना का दिया गया प्रशिक्षण
हर इलाके और गलियों में पहुंचेगी ERSS-112 की सुविधा
पुलिस ने दो लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा
वालीबाल मैच में महम्मदपुर ने माधोपुर को 3-2 से हराकर जमाया शील्ड पर कब्जा
क्रिकेट फाइनल मैच में लौवान ने अटखंभा को तीन रन से हराया
भाजपा नेता ने सीओ को आवेदन देकर अलाव जलवाने का किया मांग