सिधवलिया की खबरें : इंटक नेता मजदुरों के हक में मिल मालिक के आने पर करेंगे विरोध प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के भारत शुगर मिल्स मजदूर संघ (इंटक)के सचिव मनोज तिवारी ने सिधवलिया शुगर मिल में कार्यरत मजदूरों की मांग मिल के महाप्रवंधक द्वारा पूरा नहीं किए जाने पर मालिक एवं निर्देशक के मिल में आने पर विरोध प्रदर्शन करने का पत्र मिल प्रबंधक एवं जिला पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारियों को लिखा है l
उन्होंने अपने दिए पत्र में लिखा है कि मेरे द्वारा सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल के महाप्रबंधक को मजदूर से कई मांगों का मांग पत्र दिया गया है l परंतु मिल महाप्रबंधक द्वारा अनसुना कर दिया गया है l उन्होंने मिल महाप्रबंधक से कहा है कि पत्र प्राप्ति के 48 घंटे के भीतर मेरे दिए मांग पत्र पर सुनवाई नहीं की गई तो मिल मालिक एवं निर्देशक के मिल में आने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा l
जनता दरबार में निपटाए गए भूमि विवाद के मामले
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर एवं सिधवलिया में शनिवार को भूमि विवाद के मामले निष्पादित करने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 13 मामलों का निष्पादन सीओ अभिषेक कुमार व थानाध्यक्ष धनंजय कुमार की उपस्थिति में किया गया। महम्मदपुर थाने में आयोजित जनता दरबार में पांच मामले निष्पादित किए गए। यह जानकारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने दी।
यह भी पढ़े
कोणार्क फेस्टिवल में दिखीं हेरिटेज ऑफ बिहार, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति बनी आकर्षण का केंद्र
बड़हरिया के सुरहियां के नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़
खाकी: ‘द बिहार चैप्टर’ वाले IPS अमित लोढ़ा हुए सस्पेंड,क्यों ?
कब, कहां, मौत का क्या भरोसा…अब Cricket खेलते गई 16 साल के युवक की जान