सिधवलिया की खबरें : रामचंद्रपुर गांव से शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज) l
उत्पाद थाना महम्मदपुर की पुलिस ने महम्मदपुर थाने क्षेत्र के रामचंद्रापुर गाँव मे छापेमारी कर 3.750 लीटर देशी शराब बरामद किया l उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शराब बरामद कर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी कर जाँच पड़ताल की जा रही है l
शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने सिधवलिया थाने के सदौआ गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि सदौआ के वरुण कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के सदौआ गाँव मे छापेमारी मे छापेमारी कर 500 मिली. देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l दरोगा विकास कुमार बिट्टू ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मंजीत प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
शराब के साथ पिता पुत्र गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज)
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के देवकूली कोठी गाँव मे छापेमारी कर 162.180 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ देवकूली के ही पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष राजा राम ने बताया कि गिरफ्तार पिता विनोद मांझी एवं पुत्र चंदन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
मशरक के दो युवकों की गोली मार हत्या, परिजनों में छाया मातम डबल
मौसम का बिगड़ा तेवर बिहार में आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना
फाइलेरिया रोधी दवा से वंचित लाभार्थियों को मॉप-अप राउंड के दौरान खिलायी जायेगी दवा
भारत-ईयू इस वर्ष मुक्त व्यापार के लिया समझौता करेंगे