सिधवलिया की खबरें : बुचेया में हो रहे महायज्ञ में से तीन लाख रूपये का लाउडस्पीकर का मशीन हुआ चोरी
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया गांव में रामजानकी मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीराम ज्ञान कथा महायज्ञ में लाउडस्पीकर सेट के लगभग 3 लाख के मशीन की चोरी बुधवार की रात्रि तीन बजे अज्ञात चोरों ने चोरी कर भाग निकले l लाउडस्पीकर के मालिक भृगुनाथ मांझी के दिए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को बुचेया रामजानकी मंदिर के प्रांगण में आयोजित श्रीराम ज्ञान कथा महायज्ञ में प्रवचन के बाद सभी लोग सो गए l आधी रात के बाद सभी लोगों को सोने का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने बुचेया के ही बलवंत साउंड के पांच हजारी एक्सचेंजर दो, एक हजारी आहूजा का एक्सचेंजर दो, माइक, मोबाइल सहित 3 लाख रूपए की सम्पत्ति की चोरी कर भाग निकले l लाउडस्पीकर के मालिक भृगुनाथ मांझी के दिए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है l
26 मार्च को चीनी मिल में लगेगी निशुल्क हेल्थ कैंप
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया चीनी मिल परिसर में 26 मार्च को सी एस आर कार्यक्रम के तहत निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। महा प्रबंधक शशि केडिया ने बताया कि मिल के सभी कामगारों व अन्य ग्रामीणों का शारीरिक जांच कैंप में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, महिला रोग विशेषज्ञ सहित कुशल डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। चीनी मिल के कामगारों के अलावे स्थानीय ग्रामीण भी स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर इलाज व दवा प्राप्त करेंगे। हेल्थ कैंप के लिए प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है। सहायक महाप्रवंधक आशीष खन्ना ने बताया कि सुबह नौ से कैंप शुरू किया जाएगा। जो दोपहर बाद तक चलेगा l
27 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सिकटिया गांव में छापमारी कर 27 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सिकटिया गांव संतलाल नट के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
यह भी पढ़े
पत्रकार मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के खिलाफ एन एच जाम कर किया प्रदर्शन
हिलसर कस्तूरबा बालिका विद्यालय के बीमार 15 छात्राओं को हुआ वायल फीवर, सीएचसी में हुआ उपचार
उतर प्रदेश के अब तक के प्रमुख समाचार
गमहरिया में शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत दिवस सह सम्मान समारोह आयोजित
राज्यपाल पहुंचे पटना के महावीर मंदिर, कि जनता के लिए मंगल कामना
टीबी मुक्त पंचायत अभियान को लेकर सीएचओ को किया गया प्रशिक्षित
डॉ0 राम मनोहर लोहिया स्वतंत्रता सेनानी प्रखर समाजवादी राजनीतिज्ञ थे : अल्ताफ आलम राजू
परसा सीएचसी के हेल्थ मैनेजर को घूस लेते निगरानी की टीम ने दबोचा